चंडीगढ़:-24 नवंबर- आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा+हरीश शर्मा प्रस्तुति—- स्थानीय सिटी ब्यूटीफुल के गांव धनास स्थित श्याम के लाडले सेवा मंडल, मंगलवार की एकादशी वाले दिन भव्य निशान यात्रा आयोजित कर रहा है. उक्त निशान यात्रा के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंडित विजय कुमार शर्मा ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि उक्त निशान यात्रा में 151 निशान उठाए जाएंगे. उत्साहित करने वाली सत्यता ये होगी कि इस यात्रा में बाबा श्याम भी साथ चलेंगे I श्री श्याम के लाडले सेवा मंडल के सदस्य मोहन लाल ने आगे बताया कि यह यात्रा सनातन धर्म मंदिर, धनास से शुरू होकर सेक्टर 32 स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर (खाटू श्याम मंदिर) में संपन्न होगी II प्रधान सुनील सूद, सनातन धर्म मंदिर सभा धनास ने सब धर्म के आस्थावानों से विनती की है कि इस निशान यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लें. यह निशान यात्रा धर्म की पराकाष्ठा का बिम्ब है इसलिए समय निकालकर भले ही दो पल चार कदम ही यात्रा के साथ चलेंगे तो अवश्य सकारात्मक ऊर्जा को पाएंगे.
