चंडीगढ़:- 11 नवंबर:-अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति : हरियाणा के जिला सोनीपत में भ्रष्टाचार का एक पेचीदा मामला सामने आया है. जिसमें रिटेनिंग वॉल तो नहीं बनाई गई. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने निर्माण कंपनी को लाखों रुपये का भुगतान कर दिया।सड़क के किनारे इस दीवार को बनाने में 50 लाख रुपये का बजट था. अब ढाई साल बाद जब इस मामले की शिकायत की गई तो आनन-फानन में दीवार खड़ी कर दी गई. इसे कच्ची ईंटों से पाटकर ढक दिया गया था। आरोप लगाया जा रहा है कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर लाखों रुपये का गबन किया है.इस संबंध में सोनीपत डीसी डॉक्टर मनोज कुमार ने स्पष्ठ कहा कि यह पूरा मामला मेरे संज्ञान में है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. विस्तृत पूछताछ में जो सामने आएगा उसके आधार पर कानूनन उचित कार्रवाई की जाएगी।