चंडीगढ़ पंचकूला: 11 नवंबर:–आर के विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा प्रस्तुति— देशों में देश हरियाणा के जिला अंबाला के नागरिको को एयरपोर्ट का जल्दी ही उपहार मिलेगा। उक्त योजना को शीघ्र पूरा करवाकर इसका उद्घाटन करवाने और जल्द ही वहां से उड़ान शुरू करत्वाने को लेकर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज 12 नवंबर को देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंटवार्ता करेंगे। अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अंबाला एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री से होने वाली उनकी मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हरियाणा खासकर अम्बाला वासियों की आंखें और कान पूरी तरह से इसी भेंटवार्ता की ओर लगे हुए हैं.
अंबाला में बन रहे एयरपेर्ट का काम अतिम चरण में है, लेकिन इसका निर्माण होना कोई आसान काम नहीं था। अंबाला व आसपास के जिलों के लोगों के सामने हवाई यात्रा एक विकट समस्या थी। उन्हें हवाई यात्रा के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली पर ही पूरी तरह से निर्भर रहना पड़ता था। अनिल विज की भरपूर कौशिशों के फलस्वरूप यहां पर बना डोमेस्टिक एयरपोर्ट जल्द लोगों को सेवाएं देने लगेगा। एलायंस एयर से हुए अनुबंध से अंबाला से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए उड़ानें शुरू होंगी। यात्रा की शुरुआत एटीआर 42 विमान से होगी।l