लिटल चैम्पस स्कूल के बच्चों ने मास्क लगा मनाया जंगल डे

Loading

बाबैन  : 28 सितंबर : राकेश शर्मा   : डा. देवगन लिटल चैम्पस स्कूल में जंगल डे मनाया गया ! और इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पालतू और जंगली जानवरों के मुखौटे पहने । स्कूल के चेयरमैन डा.दीपक देवगन ने कहा कि इस कायक्रम से बच्चों को जानवरों के बारे में जानकारी देकर उनके  बारे खाने रहने और मित्रों  शत्रुओं के बारे अवगत करवाया गया !  जानवरों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा.  देवगन, रीना, सोनिया, आशू, रीना सैनी, डीम्पल, नीतू, सरिता, लवलीन, नीशा, डोली, नीरू, अमित, पूनम, परमजीत व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। बच्चों ने  जंगली जानवरों के मास्क लगाए हुए ही  जानवरों के डांस किये तो हर कोई हंस हंस कर लोट पॉट हो गया ! बच्चों को  दूसरे जीवन जीने वाले जंगली जानवरों के बारे सुनकर  हैरत भी हुई और जानकारी से लबरेज भी हुए ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160403

+

Visitors