जलती कार बिना ड्राइवर के लेकर चली मौत का सामान

Loading

चंडीगढ़ 14 अक्टूबर आर विक्रम शर्मा अनिल शारदा —सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। यह कहां का वीडियो है यह तो ना मालूम है लेकिन सड़क बहुत भीड़भाड़ वाली है कर को आग लग जाती है। आग कैसी लगी ना मालूम है। कर दूं धू कर जल रही होती है लोग भीड़ बनाकर सड़क के दोनों तरफ से जल्दी कर को देख रहे होते हैं की तभी अचानक कार बिना ड्राइवर के चल पड़ती है धीरे-धीरे कर स्पीड पकड़ती है एक मोटर साइकिल चपेट में जाता है। सभी कर और तेजी से आगे बढ़ती है लोगों में चीख चीत्कार मच जाता है। जलती हुई बिना ड्राइवर के चलती हुई यह कार कहां जाकर रुकी है कितना नुकसान हुआ है। यह सब ना मालूम है। आरके विक्रमा शर्मा आपको सावधान करते हैं कि जलते वाहनों से तुरंत दूरी बना लीजिए अपने वाहनों को दूर कर दें। जलते बहन की कब पेट्रोल की टंकी फटने से उसके चित्र उड़ जाए आपकी बहन पर गिर जाएं हादसा बड़ा हो सकता है खतरनाक आप सबके लिए तो हो जाइए सवधान। सावधानी है तो ही जीवन है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

142340

+

Visitors