पीएम भारतीय जन-औषधि केंद्र की खुली कैमिस्ट शाप तंगहाल युवक को दिलवाईं जैतक ने मेडिसिन

Loading

मोहाली 06 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की एक केमिस्ट शॉप स्थानीय खरड़ सेक्टर 126 में खुल गई है। उक्त जन औषधि केंद्र की केमिस्ट शाप के बारे में अधिक जानकारी देते हुए भारतीय एकता मंच के कन्वीनर संस्थापक नरेंद्र जैतक ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि जन औषधि केंद्र में 50 से लेकर 90% की छूट दवाइयां पर देने का प्रावधान रहेगा। समय-समय पर और भी मिलने वाली छूट यहां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। नरेन्द्र जैतक ने बताया कि एस ए एस नगर के ग्रेटर मोहाली सेक्टर 126 वेस्टर्न टावर खरड़ के पास ही यह प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की यह केमिस्ट शॉप खुलने से आसपास और कुछेक दूरदराज के क्षेत्रों को भी भारी सुविधा मिलेगी। घर बैठे भी दुर्लभ मेडिसिन के बारे में मोबाइल नबर 7625 9 59 262 पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है। यह मिलनेवाली हर दवाई सरकारी किफायती रेट पर मिलेगी। यहीं पास में हुई एक दुर्घटना के शिकार नौजवान लड़के को भी नरेंद्र जैतक जी ने उसकी आर्थिक तंगहाली के चलते अपनी जेब से दवाइयां उक्त शाप से उपलब्ध करवाई है। पीजीआई की लिखा यही दवाइयां आम केमिस्ट शॉप से ₹1000 कीमत की हैं ।जबकि उक्त प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की केमिस्ट शॉप में यह दवाइयां महज ₹250 में उपलब्ध हो गई हैं। नरेंद्र जैतक मानवीय और समाज सेवाओं में ऐसे ही अपने इंसान होने की अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

156997

+

Visitors