विस चुनाव पूर्व ही “भाजपा” में लोचा पुलिस ने धर दबोचा

Loading

पंचकूला 5 अक्टूबर हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा पस्तुति — होनहार बिरवान के होते चिकने पात। पैर लल्ला के पालने में ही ,,,,, बिल्कुल यह सभी कहावतें सटीक बैठती हैं इस वक्त तो भाजपा पर। आने वाले दिन भाजपा के लिए कैसे होंगे। समय ने इसकी दस्तक दे दी है समझने भरकी देर है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के स्थानीय पार्षद नरिंदर लुबाना के घर किसी मुखबिर ने छापेमारी करवाई और नरेंद्र लगन के घर से

153 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की ग्रीन। पंचकुला में चुनाव है और धमाका से चंडीगढ़ में बीजेपी पार्षद नरिंदर लुबाना के घर एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में छापेमारी को अंजाम दिया।। उक्त कार्यवाही में 153 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का वाली बरामद की गईं। मिल रही जानकारी मुताबिक रॉयल स्टैग और अन्य ब्रांड की शराब भी बरामदगी की गई। यह कार्रवाई एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में ही अंजाम दी गई। अधिकारी कर्मचारी मिलकर मामले की गम्भीरता से जांच जारी रखे हुए हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाकर कहां भेजी जा रही है। और किन-किन ठिकानों पर शराब के जखीरा रखे गए हैं। यह अभी सब जांच का विषय है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। एक मुश्त इतनी शराब की बोतले किस ठेकेदार के किस ठेके से किसके इशारे पर किसके लिए लाई जा रही हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157044

+

Visitors