घुसपैठियों को नाकाम करने वाले शहीद मदनलाल की अरदास पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के जयघोष के बीच अरदास श्रंद्धांजलि सम्पन्न हुई ! -कुछ दिन पहले नोगाम गांव में आतंकियों की घुसपैठ को रोकते हुए पठानकोट के गाँव गरोटा के देशभक्त मदन लाल शहीद हो गए थे ! जिनकी अंतिम अरदास उनके गांव में सम्पन्न हुई ! शहीद मदन लाल को श्रदांजलि देने के लिए कमांडिंग ऑफिसर [नाइन ऍफ़ ओ डी ब्रिगेड] विशेष तौर पर अरदास में शिरकत करने पहुंचे ! इस मोके पर शहीद परिबारों के सदस्य भी इस अंतिम अरदास पर श्रदांजलि के पुष्प अर्पित करने के लिए पहुंचे ! जिन्होंने मदन लाल के परिबार का सम्मान भी किया ! इस मौके पर हिन्दोस्तान जिन्दावाद और पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे गूंजे, तो शहीदों के एकत्रित हुए परिवारजन भी जोश से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते देखे गए ! -इस अवसर पर शहीद परिवार सुरक्षा परिषद के सदस्यो और शहीद मदन लाल की माता ने कहा कि पकिस्तान में घुस कर जो भारतीय सेना ने आतंकियो को मार गिराया है ! वो शहीद परिबारों के जख्मो पर मरहम लगाने जैसा है ! इस से हमें लगता है कि भारत सरकार ने मदन लाल और उरी हमले में शहीद हुए जबानो की शहादत का बदला ले लिया है ! इस अवसर पर अरदास में उपस्थित होने आये कमांडिंग ऑफिसर जे एस राठौर ने कहा कि हमारी फ़ौज हर एक शहीद परिबार के साथ है ! और इन परिबारों को अगर कोई भी परेशानी हो तो वो सेना के अधिकारियों को कह सकते है !