अग्रसेन जी व शास्त्री जी सहित गांधी जयंती पर दो दिवसीय अवकाश घोषित

Loading

चंडीगढ़ 30 सितंबरआरके विक्रमा शर्मा –पंजाब में 2 और 3 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी घोषित किए गए हैं। दोनों दिन पंजाब के स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और अन्य व्यावसायिक इकाइयों में छुट्टी रहेगी। बुधवार को राष्ट्र पिता महात्मा जी गांधी की जयंती और बृहस्पतिवार को महा प्रतापी महाराजा अग्रसेन जी की जयंति व नवरात्रि स्थापना दिवस है। बुधवार को भारत माता के यशस्वी सपूत लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती है. लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री ने 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक इस पद पर रहे.और विदेश मंत्री, गृह मंत्रालय और रेलवे मंत्री के रूप में भी कार्य किया। 11 जनवरी 1966 को मौजूदा रूस में रहस्यमयी परिस्थितियों में भारत के लाल का नीला मृत शरीर मिला था l और उनकी अकस्मात मौत पर पर्दा आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत की तरह पर्दा पड़ा हुआ है.

महाराजा अग्रसेन जी अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज का संस्थापक हैं। हर साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी दिन नवरात्रि का पहला दिन भी है।

महाराजा अग्रसेन भगवान श्रीराम चंद्र जी महाराज की कुल श्रेणी में 34वीं पीढ़ी में द्वापर के अंतिम काल और कलियुग के प्रारंभ में धरा पर अवतार लिया थे। आप प्रतापनगर के राजा वल्लभसेन और माता भगवती देवी जी की बड़ी संतान थे। प्रताप नगर राजस्थान और हरियाणा के बीच सरस्वती नदी के किनारे बसा है। हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर प्रदेश में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131651

+

Visitors