चंडीगढ़ 29 सितंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा–माँ आदि शक्ति की असीम कृपा से श्री त्रिशक्ति मंदिर, सेक्टर 49 डी, में अस्सु नवरात्रि मेला एवं वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी भक्तों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंच कर और मंदिर की सुंदरता बढ़ाएं और मां आदिशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त करें। उत्सव कार्यक्रम 3 से 11 अक्टूबर, प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक संकीर्तन चौकी, उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा.

12 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक संकीर्तन चौकी, उसके बाद अटूट भंडारा, विजयादशमी (दशहरा) पूजा आदि सम्पन्न होंगे. संस्थापक एवं निदेशक श्री शशि माता जी एवं भक्त अशोक शर्मा श्री त्रिशक्ति मंदिर और आश्रम, सेक्टर 49 डी, चंडीगढ़ का आग्रह है कि आप भंडारे में या मंदिर में सहयोग दान देना चाहते हैं तो संचालक श्री अशोक शर्मा “भक्तजी” से संपर्क करें। चौंकी, संकीर्तन करवाने के लिए पंडित श्री गौरव शर्मा से संपर्क करें। मंदिर में हर मंगलवार संकीर्तन चौंकी और भंडारा होता है।