मेड इन चाइना नकारो और मेड इन इंडिया स्वीकारो ; हिंसप

Loading

चंडीगढ़ /मनीमाजरा ; 7 अक्टूबर ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-राष्ट्र सहित मानवीय सेवा  समर्पित सामाजिक पर गैर राजनितिक संस्था हिन्द संग्राम परिषद [रजि] सहित हिन्द एजुकेशन सोसायटी ने अदिति कलाकृति की प्रशिक्षुओं के साथ मिलकर समाज में अब मेड  इन चाइना नकारो और मेड इन इंडिया स्वीकारो  के प्रचार प्रसार के अभियान को तेजी दी है ! परिषद के संस्थापक और हिन्द एजुकेशन सोसायटी के पदाधिकारियों सहित अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट ने जनजागरण  की शुरुआत करते हुए  लोगों को सामूहिक रूप से समझाना शुरू किया कि मेड इन इंडिया का दीवाली  के अवसर पर उपयोग होने वाले सामान को खरीदने से भारतीय कारीगरों और मेहनतकशों को रोजी रोटी के अधिक अवसर मिलेंगे ! सब के घरों में समृद्धि की ज्योतियां प्रज्वलित होंगी ! मनीमाजरा में हिंसप और हिं ऐ एस की महिला इकाई ने युवाओं  को साथ लेकर चाइना मेड प्रोडक्ट्स का खुला बहिष्कार करने का आह्वान किया ! देखते ही देखते अभियान ने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है ! युवा गली महल्लों सहित सार्वजनिक पार्कों मार्किटों सहित स्कूलों व् धार्मिक स्थलों  आदि के बाहर बैनर्स व् पोस्टर्स लेकर लोगों  को स्वदेशी दीवाली मनाने का परामर्श दे रहे हैं ! उनको देशी विदेशी प्रोडक्ट्स के नफे नुकसान से वाकिफ करवा रहे हैं ! अदिति कलाकृति की स्थापित आर्टिस्ट ने कहा कि लड़कियों और बच्चों को हाथ से बने दिए दीवाली थाली और मिटटी से बने अन्य  सामानों को खुद बनाना चाहिए और ये सस्ते व् टिकाऊ बनते हैं ! बाद में बाजार से सस्ते रंग, पेंट्स से सजावट करें और घर में प्रयुक्त करें और हो सके तो अधिक बनाकर बाजार में बेचें और धन कमाएं व् हितैषियों मित्रों रिस्तेदारों को अंतरराष्ट्रीय  दीपों के पर्व दीवाली पर गिफ्ट करें !  मिठाइयां जोकि बाजार में मिलावटी उपलब्ध हैं से दूर रहते हुए घर पर हाथों से बने सामान का इस्तेमाल करें और हिंदुस्तानी होने का भी गर्व महसूस करें ! सभी ने एकस्वर में कहा कि सजावट  लड़ियाँ दिए और चाइनीज सामान का खुल कर बहिष्कार  करें और स्वदेशी अभियान की शोभा बनें ! अपनों के लिए एक छोटा सा प्रयास किसी के घर से आभाव गरीबी का तिमिर हर सकता है ! बीते वर्ष भी हिन्द संग्राम परिषद और हिन्द एजुकेशन सोयायटी ने विदेशी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करवाने का सफल बीड़ा उठाया था ! अनेकों मन्दिरों के पुजारियों ने अपने मन्दिरों को स्वदेशी सामान से सजाने का बीड़ा उठाया है ! उक्त स्वदेशी उत्पाद बनाने वालों के चेहरे एक बार फिर खिल उठे हैं ! अल्फा न्यूज़ इंडिया ने  हिन्द संग्राम परिषद और हिन्द एजुकेशन सोसायटी सहित अदिति कलाकृति के कन्धे से कन्धा मिलाकर स्वदेशी उत्पाद के लिए  आगे आने की घोषणा की है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157695

+

Visitors