Bigg Boss 10 season’s Contestants Name List leaked b4 …….!!

Loading

तो क्या सल्लू से पहले बिग बॉस 10 के नेम हुए सार्वजनिक,साइलेन्स हड़कम्प

चंडीगढ़ ; 15 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रमा/करणशर्मा ;—इंडिया का मोस्ट वांटेड  टीवी शो कलर्स टीवी पर पिछले दस सालों से प्रसारित होने वाला बिग बॉस टीवी शो है ! इसके नौ शो सफलता पूर्वक दर्शकों की नजर हो चुके हैं ! शो भले ही विदेशी नकल पर आधारित है पर इसमें समाज के स्वीकार ठुकराए नए पुराने कई शेड्स ऑफ़ करेक्टर् लिए हुए सन्डे 16 अक्टूबर 16 को शुरू होगा ! घर एक आलिशान होगा! नवीनतम सुविधाओं से लेस होगा ! कलाकार लाइफ और कैरियर के नेगेटिव और लाइट शेड्स लिए रहते हैं ! पर ये क्या बिग बॉस सीजन दस के प्रतिभागियों के नाम कथित तौर पर पहले ही लीक हो गए हैं ! ऐसा हड़कम्प भले ही साइलेन्स हो पर कानाफूसी जारी है ! सलमान खान होस्ट ऐंकर हैं और गुसैल भी सो उनकी  प्रतिक्रिया क्या रहेगी जब कोई अनाउंसमेंट से पहले नामों की लिस्ट लीक कर गया है !  पहले भी चलते शो में सल्लू मियां किसी प्रतिभागी की बाद मिजाजी और बदतमीजी से बौखलाए और शो छोड़ने और फिर नेक्स्ट शो न करने की खोखली भभकी धमकी दे डाली थी ! बिगबॉस सीजन दस कलर्स चैनल पर लाइव दिखाई देने वाला मोस्ट अवेटिंग शो कहा जाता है ! बिग बॉस का आलिशान बंगला अपनी साजसज्जा के लिए भी खूब जाना जाता है ! घर के अंदर का खेल तमाशा धीरे धीरे पुर यौवन पर आता है तो हर कोई जीत का सेहरा ही निहारता है ! फिर किसी को किसी से कोई किसी तरह का वास्ता नहीं रहता है ! जीत के लिए साम दण्ड भेद हर छल हर फरेबी चाल वाजिब मानी जाती हैं ! फूहड़ता होगी तो शालीनता भी बेहूदगी होगी तो इंसानियत अनुशासन और शिष्टाचार भी झलकता रहेगा ! सब बेसब्री से बिग बॉस सीजन दस के शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158227

+

Visitors