सिंधु नहीं है नेता बनने लायक,बादल को पड़ेगी मुह की खानी – सिंगला

Loading

Alpha News India

फरीदकोट ; 15 अक्टूबर ; अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया/रोमाणा ;—-
 2017 में होने वाले वाले चुनावो को ले कर हर एक पार्टी की तरफ से लगातार लोगों के साथ संपर्क बनाना शुरू किया जा चुका है और लोगों को अपनी पार्टी के साथ जोड़ने के लिए तरह तरह के हत्थकंडे अपनाने शुरू किये जा चुके हैं।कहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से हलके विच कैप्टन और कहीं अकाली दल की तरफ से संगत दर्शन में बांटी जा रही ग्राटें भी शामिल हैं। ताज़ा जानकारी अनुसार शिरोमणी अकाली दल के व्यापारी विंग मालवा जोन 1 के प्रधान और बठिंडा से विधायक स्वरूप चंद सिंगला फरीदकोट के कोटकपूरा में विधायक मंतार सिंह बराड़ की अगवाई में रखे एक प्रोगराम में व्यापारीयो के साथ मीटिंग और उन को आ रही परेशानियाँ को जानने के लिए विशेष तौर पर पहुँचे।इस मौके जहाँ उन की तरफ से व्यापारीयो की समस्याएँ और सुझाव जाने गये और वहां ही उन्होंने कहा कि पंजाब में जो विकास पिछले ९ सालों में शिरोमणी अकाली दल और बी जे पी की सरकार ने किया है वह अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भी चाहते हैं कि जो व्यापारी सही ढंग के साथ काम करते हैं उन की जी पी एफ वग़ैरा काट कर उन को भी पेंशन देनी मिले ।इस मौके उन्होंने कहा कि कि चैनल की तरफ से जो 2017 के चुनावो का सर्वे दिखाई गया है वह सरासर उन का मन्नघड़ंत सर्वे है और पिछले मतदान में भी जो सर्वे इस चैनल की तरफ से दिखाया गया था परिणाम उसके उलट आया था।दूसरे तरफ़ उन्होंने नवजोत सिंधु बारे कहा कि वह नेता बनने के लायक ही नहीं है और उन्होंने कहा की आने वाले चुनावो में मनप्रीत बादल को मुह की खानी पड़ेगी।इसके साथ ही कोटकपूरा से मौजूदा विधायक मंतार सिंह बराड़ ने उन का कोटकपूरा में आने पर विशेष धन्यवाद किया।
 इस मौके स्वरूप चंद सिंगला ने कहा :—-
 स्वरूप चंद सिंगला १पिछले ९ सालों में शिरोमणी अकाली दल और बी जे पी की सरकार ने किया है वह अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भी चाहते हैं कि जो व्यापारी सही ढंग के साथ काम करते हैं उन की जी पी एफ वग़ैरा काट कर उन को भी पेंशन देनी मिले ।इस मौके उन्होंने कहा कि कि चैनल की तरफ से जो 2017 के चुनावो का सर्वे दिखाई गया है वह सरासर उन का मन्नघड़ंत सर्वे है और पिछले मतदान में भी जो सर्वे इस चैनल की तरफ से दिखाया गया था परिणाम उसके उलट आया था।दूसरे तरफ़ उन्होंने नवजोत सिंधु बारे कहा कि वह नेता बनने के लायक ही नहीं है और उन्होंने कहा की आने वाले चुनावो में मनप्रीत बादल को मुह की खानी पड़ेगी।
इस मौके कोटकपूरा के विधायक मानतार सिंह बराड़ ने कहा कि वह पंजाब के मुख मंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुखमंत्री सुखबीर सिंह बादल का तह दिल से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अलग अलग विंगों के प्रधानों को भेज कर हर वर्ग की समस्याओं को जानने और उनके हल करने की कोशिश की है।उन्होंने कहा कि कोटकपूरा में रखे इस प्रोगराम में बड़ी संख्या में अलग अलग ट्रेड के व्यापारी ने हिसा लिया और उन्होंने विश्वास दिलवाया है कि जल्द ही सभी समसयाओं का हल कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158857

+

Visitors