14 total views , 1 views today

चंडीगढ़+अमृतसर 08 सितंबर अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी {केग}) की रिपोर्ट के अनुसार भारत का कमाऊ सूबा पंजाब वित्तीय संकट से गुजर रहा है। रिपोर्ट हाल ही में विधानसभा में पेश की गई। राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का सार्वजनिक ऋण बढ़कर 44 प्रतिशत हो गया है। जो 20 प्रतिशत होना चाहिए। आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने सीएजी रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए केंद्र से एसओएस कमेटी के गठन की मांग की है।