जीवनोपयोगी संदेश हर मंगलवार को हर सनातनी मंदिर में टेके माथा

Loading

चंडीगढ़ 31 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –हर मंगलवार को आप मंदिर में पहुंचने की आदत डालें. जिस तरह ईसाई रविवार को चर्च जरूर जाता है। और मुसलमान शुक्रवार को मस्जिद जरूर जाता है। सिख पंथ वाले रविवार को गुरुद्वारा साहिब जाते हैं। इसी प्रकार हर सनातनी को मंगलवार का दिन निश्चित निर्धारित करना पड़ेगा। पराक्रम, बल और बुद्धि का दिवस शक्ति का दिवस हनुमान जी का दिवस मंगलमय मंगलवार है ।

आप सभी को शिकायत होती है कि हिंदू कभी हिंदू के लिए खड़ा नहीं होता। कैसे होगा क्या आपने ऐसा कोई नियम बना रखा है। जिसमें आप कम से कम सप्ताह में एक बार एक दूसरे से मिलें।आइए हम अपने वीरान पड़े मंदिरों को शक्ति और संगठन स्थल के रूप में विकसित करें। हर मंगलवार शाम को 7:00 से 7:30 के बीच आप चाहे कहीं भी हों, मंदिर अवश्य पहुंचें ।हनुमान चालीसा एवं आरती का समय यही होता है। आप अपने घर पर हैं तो घर के पास के मंदिर में ।दुकान पर है तो दुकान के पास के मंदिर में ऑफिस में है तो ऑफिस के पास किसी मंदिर में ।अगर आप यात्रा पर भी हैं तो आप जहां भी हैं वहां पर आसपास किसी भी मंदिर में हर मंगलवार 7:00 से 7:30 के बीच जरूर पहुंचें। कल्पना कीजिए भारतवर्ष में लाखों लाखों मंदिर हैं ।अगर हर मंदिर में सिर्फ *50 से 100 लोग भी पहुंचेंगे और एक साथ उनके घंटों की शंख की और आरती की आवाजें गूंजेंगी तो एक मिश्रित संगीत जब *पूरे भारतवर्ष में हर मंगलवार ठीक 7:00 से 7:30* के बीच में गूंजेगा तो यह आवाज पूरी दुनिया में जाएगी। इसका असर बहुत ही दूरगामी होगा। विश्वास कीजिए आज की सभी समस्याएं कपूर की तरह उड़ जाएंगी । इतनी बड़ी संख्या में जब हिंदू अपने मंदिरों में पहुंचेगा। वह भी हर सप्ताह तो किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं होगी कि हिंदू को छेड़ छाड़ कर सके। हो सके तो अपने साथ अपने बीवी बच्चों को भी लेकर मंदिर जाएं जब आप इस तरह से नियमित रूप से हर मंगलवार मंदिर पहुंचेंगे तो वहां आपके आस पड़ोस में एक ही जो लोग हैं। वह भी आपसे मिलेंगे। आपकी जान पहचान बढ़ेगी। आपस में संबंध बढ़ेंगे। और फिर आप एक दूसरे के सुख दुख में भी शामिल होंगे। इसी तरह से हम सभी एकता के सूत्र में बंध जाएंगे। अगर संदेश पसंद आया है। तो इसे सभी ग्रुपों में प्रसारित प्रचारित करें।

और आज ही प्रण करें चाहे हम कुछ भी कर रहे हैं। *हर मंगलवार 7:00 से 7:30* सुबह शाम के बीच हम मंदिर जरूर पहुंचेंगे। अपने लिए नहीं, अपने समाज और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए। ध्यान रहे अब यह आवश्यक हो चुका है। अगर आप इसे अभी भी टालते रहे। तो बहुत बड़े खतरे में आप पड़ने वाले हैं। जितना शीघ्र आप इसे शुरू करेंगे। उतना जल्दी आप एक दूसरे से एकता के सूत्र में बंध जाएंगे। जय श्री राम* इस संदेश को कम से कम पांच साथियों से शेयर जरूर करें।* और देखते ही देखते आप दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेंगे ।।

याद रखें, हर्ष सनातनी हर हिंदू यह नियम बनाए हिंदू का मतलब इस देश में रहने वाला जो मानवता को और परम शक्ति को मानता है जानता है पहचानता है।। देश और मानवता के हित में अल्फा न्यूज़ इंडिया भी सबसे यही निवेदन करता है की सुरक्षित और मर्यादित व अनुशासित समर्थ रहने के लिए इस नियम की पालना होनी चाहिए।। * 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158570

+

Visitors