कालाधन पुण्यार्थ बाँट कर जीवन का भविष्य उज्ज्वल बनाएं ; पण्डित रामकृष्ण शर्मा

Loading

चंडीगढ़ ; 10  नवम्बर : मोनिका शर्मा /करणशर्मा /एनके धीमान ;—–देश का अरबों रुपया विदेशी बैंकों में गल रहा है ! ये धन किसी के भी कल्याण के काम नहीं आ रहा है ! सो इसको संचित करने वाला स्वामी व्  बैंक अधिकारी सब पाप के भागी हैं ! इस धन को अगर किसी के कल्याण चिकित्सा और जीवनयापन के वास्ते उपयोग में लाएंगे तो ये खुद ही सफेद धन होगा ! और दानकर्ता  सद्बुद्धि सन्तोष सहित आत्मिक सम्मान देगा;  उद्गार धर्म प्रज्ञ सादगी पसन्द राष्ट्र प्रेमी समाजसेवी पण्डित रामकृष्ण शर्मा ने हरिद्वार में गीताधाम में प्रयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दौरान धर्मप्रेमियों में कालेधन सम्बन्धी विचारविमर्श वेला पर कहे !  पण्डित रामकृष्ण शर्मा अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने उपरान्त धार्मिक धामों की यात्रएं करते और धर्म सहित समाज सेवा का प्रचार करते हैं ! इस यात्रा में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी  देवी शर्मा हमेशा स्वास्थ्य अनुकूल न होने की स्थिति में भी साथ रहती हैं ! पण्डित रामकृष्ण शर्मा ने मौजूद दौर में कालेधन को संचित करने वालों को कानून से बचने के लिए बचे धन का सही इस्तेमाल करने को प्रेरित किया है ! रामकृष्ण शर्मा के अनुसार बचे कालेधन को गौशालाओं वृद्ध आश्रमों और कैंसर पीड़ितों के आश्रमों अपाहिज और आर्थिक आभाव से जूझ रहे परिवारों में वितरित करें ताकि उनका अगला जीवन भी परमार्थ का भागी बने और उनको पापाचार का भी भास न सताये ! रामकृष्ण शर्मा के इस पुकार को समाज के अनेकों लोगों ने नया सन्देश दिया ! लोग  अब कानूनी वैध सम्पति को संचित करके बाकि राशि को अपने मनमर्जी से दूर के कल्याण हेतु वितरित करेंगे ऐसी शुभ आशा व्यक्त की जा रही है ! उनके मुताबिक इस धन को अर्जित करने के लिए भी तो सेठों ने खूब म्हणत की है सो ये व्यर्थ न जाये और इंसान की जीवों की भलाई के काम आये ! पण्डित रामकृष्ण शर्मा ने अपनी देश भक्ति को मद्देनजर ये भी समाज से अपील की कि शेष धन को सीधे शहीदों के लिए बने कोषों में सैनिकों के परिजनों के उत्थान हेतु दान करें ! सेना के नामित किया धन वाक्य ही हम सभी को देशभक्ति का गर्व भी देगी ! इससे धरती माता के प्रति भी हमारी सेवा कारगर बनेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160639

+

Visitors