रेल हादसे के घायलों की चिकित्सा हेतु रक्तदानी हरदम तत्पर

Loading

चंडीगढ़/कानपूर /नईदिल्ली ; 20 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /सेंडी दहिया /राहुल मेहता/अलका किमोथी /सुमन वैदवाला /बलबंत सिंह ;—–आज इंदौर पटना रेल हादसे ने देश को एक बार फिर अंदर तक हिला दिया कि आखिर रेल हादसों के दोषियों को कब कड़ी सजा मिलेगी ताकि भविष्य  में कोई सवारियों की जानों से खेलने का दुःसाहस न करे ! सुरेश पभु ने कहा कि रेल हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी उच्चस्तरीय जाँच होगी ! खबर लिखे जाने तक कानपूर रेल हादसे के मद्देनजर 14 ट्रेनों के रूट्स बदल दिए गए हैं ! दो बच्चे एक बोगी से जिन्दा निकाले गए हैं और हादसे में मरने वालों की संख्या 121 तक तस्दीक हो चुकी है ! रेल हादसे पर मायावती ने भी दुःख साँझा किया और मृतकों के परिजनों को उचित मुआबजा देने की मांग की ! और कहा कि जख्मियों के इलाज का पूरा खर्च अच्छी सुविधा उपलब्ध हो! उधर जेलमंत्री बलबंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि हादसे की स्पष्ट जाँच हो और हादसे  का सच सब के सामने आये ! सुरेश प्रभु रेल मंत्री ने हेलेट हॉस्पिटल जाकर जख्मियों के इलाज सम्बन्धी जानकारी खुद ली ! रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा हादसा रेल पटरी चटकने से हुआ लगता है ! घायलों की चिकित्सा में कोई कमी नहीं रहेगी ! पुराने नोट दिए जाने को अफवाह बताया और स्पष्ट किया इलाज हेतु जख्मियों को नकद नए करन्सी से मदद दी  जा रही है ! ये रेल हादसा कानपूर के समीप  पुखरायां में इंदौर पटना एक्सप्रेस का हुआ है ! 14 डिब्बे पटरी से उतरे थे ! ये आजकल के वर्षों में हुआ एक बड़ा रेल हादसा माना जा रहा है ! पहली अक्टूबर 2016 को कटक के समीप रेलहादसे में 37 लोगों की मौत हुई थी ! 13/02/2015 को बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही एक्सप्रेस रेल को 8 बोगियां पटरी से उतरी थीं और दस जीवन को लील लिया गया था 150 यात्री जख्मी हुए थे !  
    हिन्द संग्राम परिषद और ट्राइसिटी प्रेस क्लब सहित अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज सहित एनजीओ सम्वेदना की संचालिका अनुराधा  और युवा एनजीओ संचालक  अरुण गौतम आदि ने रेल हादसे पर गहरी चिंता और अफ़सोस जताया और मरने वालो की  आत्मा को मोक्ष देने हेतु भगवान से विनय की ! और सब ने कहा कि उक्त रेल हादसे का कोई जख्मी ट्राइसिटी के अस्पतालों में आएगा तो उनको रक्त देने के लिए हम सब तत्काल उपस्थित हैं ! किसी भी मदद हेतु अल्फ़ा न्यूज इंडिया के 9463986540 या अरुण गौतम को 9872557126 और सम्वेदना के  9814144687 सहित हिन्द संग्राम परिषद के संस्थापक सदस्य 9417255452 और ट्राइसिटी पर क्लब की सन्तोष गुप्ता  9041794450 और रणबीर रक्तदानी 9464077786 को सम्पर्क करके सूचित करें ! ये भी खबरें आ रही हैं अनेकों बच्चे उक्त रेल हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए तो कुछेक कम जख्मी हुए हैं पर दुर्भाग्यवश इनमेसे कई बच्चे अपने मातापिता से बिछुड़े हैं जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गई हैं उक्त मैसेज को तत्काल फ़ैलाने की भी अपील हो रही है !  भगवान न करे कि हादसे में कई बच्चे अनाथ हुए होंगे ! हेल्प के लिए सब अपने हाथ तन मन धन से आगे बढ़ाएं और बनती हेल्प करें ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132211

+

Visitors