चंडीगढ़ 09 अगस्तअल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति–: चंडीगढ़ कांग्रेस ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए युवा कॉंग्रेस पीढ़ी के नेता सुरिंदर बब्बर को कमेटी का सचिव नियुक्त किया है। चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में सुरिंदर बब्बर को संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी के हित में कार्य करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। सुरिंदर बब्बर पूर्व मेयर गुरचरण दास काला एवं मनीमाजरा से पार्षद दर्शना रानी के सुपुत्र हैं। उनकी इस नियुक्ति पर चंडीगढ़ के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। सुरिंदर बब्बर को मिली इस जिम्मेदारी से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और पार्टी के कार्यों में और मजबूती आएगी।