इंडिया वर्सेज इंग्लैंड, थर्ड टेस्ट मैच, मोहाली पीसीए स्टेडियम में आज

Loading

चंडीगढ़/मोहाली ; 26 नवम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /अल्फा न्यूज इंडिया ;—इंडिया और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें आज पंजाब के मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच में जीत को सामने रखकर ही मैदान में कूदेंगी ! विराट कोहली अपनी फूल कॉन्फिडेंट फ़ौज के साथ ये टेस्ट भी जीतने के बड़े इरादे लेकर ग्राउंड में फ्राइडे को भी खूब एक्सरसाइजेस करते देखे गए ! उनकी टीम में पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल आज साहा की जगह अपने अनुभव का हुनर दिखाएंगे ! तकरीबन पटेल आठ वर्ष बाद टीम के साथ बतौर विकेटकीपर मैदान में है ! पीसी ऐ पिच हालाँकि तेज बॉलर्स की चहेती रही लेकिन तेवर बदले और स्पिनर्स को भी खूब लुभा रही है ! इसी मैदान पर इंडिया क्रिकेट टीम ने कुल खेले मैचों में से पांच मैच जीतते हुए सात हार भी दिए थे ! इंडिया टीम के शेरों में आज विराट कोहली कप्तान के साथ केएल राहुल /मुरलीविजय/चेतेश्वर पुजारा /अजिंक्य रहाणे /पार्थिव पटेल /आर अश्विन/रविन्द्र जडेजा /जयन्त यादव/उमेश यादव/मोहम्मद शमी /इशांत शर्मा /करुण नायर /हार्दिक पांड्या /अमित मिश्र सहित भुवनेश्वर कुमार विपक्षी इग्लेंड क्रिकेट टीम के एलिस्टर कुक कप्तान के साथ उनके हसीब हामिद /जोरूट /स्टोक्स/बेयरस्टो/बेन डकेट /आदिल रशीद /जैकबाल /गैरी बैलेंस/जोसबतलर /एस फिन /क्रिसवोक्स/जिम्मीएण्डर्सन/स्टुअर्ट ब्रांड/जेरेथ बेट्टी /मोईन अली के साथ जफ़र अंसारी के साथ तीसरे टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी ! इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड को 246 रनों की शिकस्त देकर जीता है तो आत्मविश्वास तो सिर चढ़ के बोलेगा ही साथ ही दर्शक भी खूब लुत्फ़ शनिवार और रविवार की छुट्टियों का उठाने का मौका नहीं चूकेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158496

+

Visitors