शिअद भाजपा की उम्मीदवार पूर्वमेयर बीबी कौर का नामांकन हुआ रदद् !?

Loading

चंडीगढ़ः 30 नवम्बर ; मोनिका शर्मा /करण शर्मा /राहुल मेहता ;—चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव इस मर्तबा कई नए हैरत बनने के साथ सामने आएंगे !  वार्ड नंबर 15 से पूर्व मेयर और शिअद की कदावर लीडर और हरफन मौला सद्भाव व् स्वभाव की मूर्ति बीबी हरजिंदर कौर का नामांकन  रद्द होने की खबर से उनके चिर विरोधी भी हैरत में हैं ! बीबी हरजिंदर कौर बड़े ही  विनम्र नेचर के साथ दलगत भावना से ऊपर उठकर  हरकिसी की समस्या को सुनती और हल करवाती हैं ! मिली पुष्ट जानकारी मुताबिक बीबी हरजिंदर कौर का नामांकन रदद् होने के पीछे बड़ी कानूनन दलील कथित तौर पर उनके प्रपोजल पर हस्ताक्षर नहीं पाए जाने को बताया जा रहा है ! सवेरे से ही ज्यों ही खबर उडी हर और हैरत भरे कयासों का दौर चल निकल पड़ा ! पहले तो बीबी हरजिंदर कौर द्वारा अपना नाम विद्ड्रॉ करने की खूब अफवाह गरम रही ! लेकिन इस बात पर भी किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था ! क्योंकि बीबी कौर का कद शहर में राजनीति में बड़ी साफ़ छवि वाली है ! वह कभी हथियार नहीं डालने वाली वीर महिला है जो हर चुनौती का डटकर मुकाबला करने का समर्थया रखती है ! फिर धीरे 2 स्थिति स्पष्ट होने लगी तो सामने और भी तथ्य सामने आये ! बीबी की ओर  से ही कलम की त्रुटि पाई गई ! उनके हस्ताक्षर एक विशेष पृष्ठ पर नदारद पाए गए ! बीबी कौर और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं सहित उनके प्रशंसकों आदि ने उनको प्रेस वार्ता करने की राह दी ! ठीक साढ़े तीन बजे स्थानीय प्रेस क्लब में आनन फानन में प्रेसवार्ता बुलाई गई ! बीबी ने विपक्ष पर कटाक्ष भी किये और उनके तेवरों से लगा कि उनको ये साजिश लगती कि विपक्ष की देन है ! सरकारी अधिकारी का खबर लिखे जाने के वक़्त सम्पर्क सूत्र अनुपस्थित रहा ! बीबी जी ने भी फोन पर रिस्पॉन्स नहीं दिया ! उनके घर पार्टी के नेताओं के आलावा फेन्स वोटर स्पोट्र्स का आना लगातार जारी है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160127

+

Visitors