चंडीगढ़ 27 जुलाई आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — स्थानीय
सूद सभा चंडीगढ़ हमेशा से जन हित में कल्याणकार्यो में अपनी नैतिक जिम्मेदारी और दायित्व को निभाते हुए सक्रिय रही हैं। इसी मुहिम में आज दिनांक 27 जुलाई, 2024, शनिवार को गवर्नमेंट मॉडल स्कूल सेक्टर 33डी में स्कूल प्रशासन के सहयोग से पौधारोपण किया गया और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजिंदर जी और अन्य अध्यापक, सूद सभा चंडीगढ़ के प्रधान श्री अश्वनी सूद, महासचिव श्री सुधीर सूद, पौधारोपण कमेटी के इंचार्ज, श्री सुरिंदर सूद, सचिव ओर अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर संदेश दिया गया कि सभी मिलजुल कर मिलकर पर्यावरण संरक्षण में सार्थक प्रयास करे। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष है, इसकी आवश्यकता सभी को समझनी होगी। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ सकता हैं । हम में से प्रत्येक के द्वारा किए गए छोटे-छोटे प्रयास पृथ्वी पर समग्र पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा अंतर उत्पन्न कर सकते हैं।