कुरुक्षेत्र /बाबैन: दिसम्बर : राकेश शर्मा/ अल्फा न्यूज़ इंडिया :—– राजकीय कन्या माध्यमिक विद्द्यालय में भ्रूण हत्या के विरोध में जागरूगता रैली निकाली । उक्त जाकरूकता फैलाती रैली में बच्चों ने हाथ में अलग अलग श्लोगन्स लिखे बैनर लेकर व नारे लगा कर महिलाओं को जागृत किया। इस मौके पर महिला सह-संचालक नीरज ने महिलाओं को सम्बोंधित करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक बुराई है ! यह सीधे सीधे पाप है जिसका फल सब को भुगतना पड़ता है ! 21 वीं सदी के भारत में यह बुराई समाज के ऊपर एक कलंक टीका है। हमें एक जागरूक और आदर्श नागरिक की हैसियत से कन्या भ्रूण हत्या का डटकर कड़ा विरोध करना चाहिए ! ये कडवा सच है कि आज कन्या भ्रूण हत्या के कारण समाज में बेटियों की संख्या में लगातार गिरावट सोचनीय विषय है । आज घरों की बूढी औरतें और बेटियां आदि ही बेटों की चाह में बेटियों को पेट में ही वध करवाने की जवाबदेह और जिम्मेवार हैं । उन्होंने कहा कि हमें बेटों की तरह बेटियों को भी पूरा मान सम्मान देना होगा तभी बेटों व बेटियों के बीच का अंतर खत्म होगा। इस अवसर पर सतविन्द्र कौर, साक्षरता महिला प्रधान मधु शर्मा व आंगनवाड़ी वर्कर सलिन्द्रों, ममता रानी, हेमा रानी, बबीता शर्मा, शुभद्रा देवी, दर्शनी देवी व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं ।