चंडीगढ़ 25 जुलाई अल्फा नयूज इंडिया डेस्क — जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों पर सेना का ऑपरेशन जारी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के साथ लगते पंजाब के पठानकोट में 7 संदिग्ध लोग देखे जाने से हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि, पठानकोट के फंगटोली इलाके में इन 7 संदिग्धों को देखा गया। ये पहाड़ पर मौजूद एक घर में जंगल की तरफ से पानी मांगने आए थे और इसके बाद जंगल की तरफ ही चले गए।
7 संदिग्धों के देखे जाने की सूचना मिलने के बाद पठानकोट पुलिस टीम फटाफट एक्शन में आई और उस घर में मौजूद लोगों से पूछताक्ष की। जहां सातों संदिग्ध पानी मांगने आए थे। पुलिस की पूछताक्ष में घर में मौजूद लोगों ने बताया है कि, उनके चाल-चलन पर उन्हें शक हुआ था। वे संदिग्ध लग रहे थे। वे पानी मांगने के बाद जंगल की तरफ वापस लौट गए।
डीएसपी ने कहा- सेना के साथ सर्च ऑपरेशन जारी
सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट है और सेना को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। पुलिस और सेना के जवान साथ मिलकर इलाके में संयुक्त सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। डीएसपी पठानकोट सुमेर सिंह ने बताया कि, मंगलवार देर रात हमें 7 संदिग्धों के देखे जाने की सूचना मिली थी।
डीएसपी ने कहा कि हम सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते। सुबह से ही सेना के साथ संयुक्त तलाशी ली जा रही है। हम इलाके में चप्पे-चप्पे पर जांच करेंगे। डीएसपी ने कहा कि, जिन लोगों ने उन्हें देखा है उनके अनुसार संदिग्ध लोगों के पास कोई गोला-बारूद नहीं था और वह सिविल ड्रेस में थे। साभार।