
चंडीगढ़/अमृतसर : 24 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— पंजाब के जिला अमृतसर में आज राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के काफिले की एक कार का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में गवर्नर की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान जख्मी हो गए। गवर्नर पुरोहित पूरी तरह सुरक्षित हैं और जवानों को अस्पताल पहुंचाने के बाद वे अपने दौरे पर आगे बढ़ गए। गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित 2 दिवसीय दौरे पर राजधानी में नहीं हैं। बुधवार को वे पठानकोट और गुरदासपुर के सरह्वदी इलाकों का दौरा कर अमृतसर पहुंचे थे। वे अटारी बॉर्डर के पास स्थित गांव पुल मोरां से होकर वापस घरिंडा की तरफ जा रहे थे। ताकि अमृतसर-तरनतारन के बॉर्डर के गांवों का दौरा कर सकें। जीटी रोड पर घरिंडा थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में काफिले में शामिल एक कार का टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे के समय गवर्नर पुरोहित के साथ बीएसएफ अधिकारियों की गाड़ियां भी मौजूद थीं