कुरुक्षेत्र में पुलिस की भागदौड़, कहीं आशा बंधी कहीं निराशा

Loading

बैंक के आगे से चोर ले उड़े कस्टमर का दोपहिया वाहन 

चंडीगढ़ / कुरुक्षेत्र ;  08 दिसम्बर ; राकेश पण्डित  /करणशर्मा ;— थाना पेहवा एरिया से चोरों ने एक मोटर साईकिल चोरी कर ली है। थाना पेहवा में दी अपनी शिकायत में अधोया निवासी रणजीत सिहँ ने बताया कि वह जरुरी काम से पी एन बी बैंक पेहवा आया था। वह बैंक के बाहर अपनी मोटर साईकिल खडी करके बैंक मे चला गया। वापस आया तो मोटर साई

किल गायब मिली। पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात चोरो ने पी एन बी बैंक के सामने से उसकी स्पलैंण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।  पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।
=========================
 शहर मे वी वी आई पी के आगमन के मध्यनजर पुलिस ने की कांबिग

चंडीगढ़/ कुरुक्षेत्र 08 दिसम्बर; राकेश पण्डित  /करणशर्मा ;—-  गीता महोत्सव के चोथे दिन शहर मे वी वी आई पी के आगमन के चलते जिला पुलिस ने बृह्म सरोवर एरिया मे कांबिग की। पुलिस अधीक्षक श्री सिमरदीप सिहँ ने बताया कि गीता महोत्सव के चोथे दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी शिरकत करेगें उनके साथ साथ माननीय मुख्यमन्त्री जी हरियाणा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस महोत्सव मे पहुँचेगें । सुरक्षा के मध्यनजर डी एस पी शाहबाद जगदीश राय की देखरेख मे पुलिस के जवानों ने बृह्म सरोवर व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एरिया मे काबिंग कर सर्च अभियान चलाया। शहर मे नाकाबन्दी टाईट की गई है।
==========================
पुलिस अधीक्षक ने लिया सुरक्षा का जायजा

चंदीगढ़ /कुरुक्षेत्र ; 8 दिसम्बर ; करणशर्मा /राकेश पण्डित  ;—- बृह्म सरोवर पर गीता महोत्सव मेले के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिमरदीप सिहँ ने सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने मेला एरिया मे सभी डयूटी पवांईट और नाका पर पहुँचकर डयूटियो को चैक किया। डयूटीयों पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को डयूटी सम्बन्धी जरुरी दिशा निर्देश दिये।
>=================================
 धुंध बढने पर दिये गये है स्पैशल निर्देश

चंडीगढ़ ; कुरुक्षेत्र ;- 8 दिसम्बर ; राकेश पण्डित  /करणशर्मा ;—–
 पुलिस अधीक्षक ने कहा पिछले दो दिन से काफी धुंध पड रही है। इस सम्बन्ध मे जिले सभी थाना प्रभारियो और ट्रैफिक पुलिस को जी टी रोड पर ज्यादा गश्त बढाने की हिदायत दी गई है। उन्होने बताया कि सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिया गया है कि किसी भी व्हीकल को सडक के किनारे ना खडा होने दे। खराब खडे व्हीकल को भी तुरन्त सडक से हटवाने का प्रबन्ध करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94357

+

Visitors