पोकरण : चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया;— मानसिक रूप से बीमार चल रहे मोहनलाल पुत्र रामलाल विश्नोई (42)निवासी खेतोलाई अपने ही घर के मकान के टांके में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई परिवारजन को जानकारी मिलने पर उन्होंने युवक को टांके से बहार निकाला तथा 108के माध्यम से युवक को पोकरण अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया !
=================================
जिला प्रमुख मेघवाल ने गाँवो का दौरा
जैसलमेर : चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया;—–कानोद में ग्रामीणों ने अनेक समस्याओ से अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के अंतगर्त शौचालय के लिये प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही हुआ और पंचायत् शिविर में पेशनधारियो द्वारा शिकायत दर्ज करने पर भी पेशनधारियो को पेंशन का भुगतान नही किया गया रायमला गांव में जिला प्रमुख ने फगनपुरी गो सेवा संस्थान का उदघाट्न किया नहरी क्षत्र के किशानो ने नहरी पानी संबंधी शिकायत की गई इसके आलावा रामगढ़ में भी ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्ग शौचालय प्रोत्साहन राशि का जल्द से भुगतान करवाने की मांग की जिला प्रमुख ने जल्द ही समस्याओ के निराकरण का आश्वासन दिया इसके आलावा ग्रामीणों को पंचायती राज और श्रम विभग दवारा चलाई जा रही योजनाओ और श्रम कार्ड के बारे में जानकारी दी !
=============================================================