चंडीगढ़ 14 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एक बहुत बड़ी दिल दहलाने वाली घटना घटी। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। ट्रंप पर एक चुनाव रैली के दौरान एक हमलावर द्वारा गोलियां चलाईं गईं। यह हमला भयानक था कि एक गोली ट्रंप के दायें कान को छूकर निकल गई। और ट्रंप के कान से खून बहने लगा। फिलहाल इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए।
दुर्भाग्यवश कान को छूकर निकली गोली थोड़ी भी इधर-उधर हो जाती तो गोली उनके सिर में या अन्य अंगों में भी लग सकती थी। ट्रंप की तरफ दागी गईं अन्य गोलियां उन्हें नहीं लगीं। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के फुर्तीले और सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने पूरी सुरक्षा के साथ ट्रंप को रैली से बाहर निकाला और गाड़ी में बैठाकर ट्रंप को वहां से ले गये।
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों ने महज कुछ सेकेंड में गोलियां दागने वाले हमलावर को भी ढेर कर दिया। हमलावर ट्रंप के मंच से कुछ दूरी पर एक छत से गोलीबारी कर रहा था। इस हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने एक आधिकारिक बयान जारी किया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके हमलावर को तुरंत ही मौके पर नेस्तनाबूद कर दिया है।