जम्मू कश्मीर के व्यक्ति के नाम है कार: पर है बिना नम्बर प्लेट की कार

Loading

पठानकोट के सीमावर्ती गाँव भगवाल में मिली संदिग्ध कार
 * फ़ौज व् पंजाब पुलिस के जवान मोके पर
*  इलाके में की जा रही सर्च
पठानकोट ;  15 दिसंबर ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- आतंकी हमले के बाद जिला पठानकोट एक बार फिर से सुर्खियों में है !और इस की वजह है कल  देर रात संदिग्ध आल्टो गाड़ी का मिलना, जिस वजह से इलाके में दहशत का माहौल है !कल रात  गाँव भगवाल में गाँव वासियो द्वारा एक संदिग्द आल्टो कार  को गाँव में दाखिल होते देख कर उसको  रोका गया ! लेकिन कार  सवारो ने गाडी को नहीं रोका जिस के चलते गाँव के लोगो ने अपनी लाइसेंस वाली पिस्तौल से अपनी सुरक्षा के लिए गोलिया चलाई ! जिसके चलते कार सवार गाडी छोड़ भाग गए! जिसे लेकर फ़ौज व् पुलिस ने तुरंत मोके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया ! और गाड़ी को अपने कब्जे में ले आस पास के इलाके को खंगाला, फ़िलहाल पुलिस और फ़ौज के जवान मोके पर है !और गाडी की नंबर प्लेट न होने के कारण ऐसा कहा जा रहा है कि गाडी जम्मू कश्मीर से लाई गई है !फ़िलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है !
. उक्त  गाँव के ही पूर्व सरपंच अमरदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि  रात यह आल्टो कार हमारे गाँव के पास आकर रुकी थी जो कि संदिग्ध  थी व् इस में कुछ लोग सवार थे उन्होंने कहा कि  जब इनको रोक कर पूछना चाहा तो व् गाड़ी को भगाने लगे तब उन्होंने अपने लाइसैंसी रिवाल्वर से हवा में फायर किया तो यह लोग गाड़ी छोड़ भाग गए।
जम्मू कश्मीर के व्यक्ति के नाम है कार: पर है बिना नम्बर प्लेट की कार  ;—-
 बीती  रात मिली संदिग्ध कार जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की बताई जा रही  !इस कार की  नंबर प्लेट नही है !और इस कार में मिले गाडी के बिल से पता चल सका है कि कार सांबा जिले के गुलाम मस्तफ़ा नाम के शख्स पर है !इसका पता गाडी के लोक खोलने पर उसकी छानबीन में सामने आया है !इस कार को छोड़ फरार हुए कितने लोग है इसका किसी को अधिक  पता नही चल सका ! फ़िलहाल स्निफर्स डॉग स्कॉड की मदद से ये लोग किस तरफ गये है पुलिस और सेना के जवान सांझे स्तर  पर सर्च कर रहे हैं !  

उधर, मोके पे पहुंचे एस ,एस ,पी राकेश कोशल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की जैसे ही उन्हें इस गाड़ी के बारे में पता चला तो उन्होंने सेना व् बी,एस ,एफ के साथ मिल कर इस ऐरिया की तलाशी शुरू कर दी है व् अभी वी सर्च चल रही है उन्होंने कहा की इस गाड़ी से कोई वि संदिग्थ वस्तु नहीं मिली है पर फिर वी वह इसे हर पहलू से जाँच कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158497

+

Visitors