किस्मत का पिटारा किसे हंसाएगा किसे रुलाएगा,मंगलवार ही बताएगा

Loading

चंडीगढ़ ; 19 दिसम्बर ;  आरके विक्रमा शर्मा/एनके धीमान /राहुल मेहता /करणशर्मा ;——चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव शांति पूर्वक और बहुत ही सिस्टेमेटिकली ढंग से सम्पन्न होने पर प्रशासन और पुलिस सहित प्रेस व् पब्लिक ने राहत की सांस ली है ! बहुत कुछ इस चुनाव में फर्स्ट टाइम हुआ जैसे नोटा बटन और उम्मीदवारों के फोटो भी एवीएम पर चस्पा किये गए थे !

   507623 मतदाता में से 13 थर्ड जेंडर्स और 237371 महिलाओं और 270239 पुरुष मतदाताओ ने 122 उम्मीदवारों के भाग्य को मशीनों में बन्द किया ! समूचे शहर के चुनाव को कंट्रोल करने के लिए चार हजार पुलिस जवान और अफ़सर्स और सात रिटर्निंग और 3500 सरकारी कर्मचारी अधिकारी जुटे रहे !  51 आजाद उम्मीदवार मैदान में थे और वार्ड नम्बर 23 में 33113 और वार्ड नम्बर 3 में 12668 मतदाता दर्ज किये गए ! कुल 513 पीलिंग पार्टीज तैनात की गई थीं ! सिटी पीसफुल में नौ वार्डों को सम्वेदनशील भी घोषित किया गया था ! वर्ष 2016 में सपन्न हुए इन चुनावों में 122 जबकि 1996 में 280 उम्मीदवार मैदान में  उतरे थे !  मजेदार बात  यह रही थी कि 170 उम्मीदवारों को छोड़ कर सब की जमानतें जब्त हो गई थीं ! इसबार 460 पोलिंग बूथ्स थे और  उम्मीदवार को अपने चुनाव पर सिर्फ 3 लाख 25  हजार रूपये खर्च करने की इजाजत थी !  

 ऐ इ आर  ओ  राजनदेव शर्मा [ऐ सी एफ एंड सी,चंडीगढ़ प्रशासन ] ने कहा कि वार्ड नम्बर सात के 14 नम्बर पोलिंग स्टेशन पर दुवारा मतदान मंगलवार को सम्पन्न हुआ ! ये भी पहली मर्तबा हुआ  सोहनी सिटी में कि दिल्ली की तर्ज़ पर डिफेन्समेन्ट एक्ट प्रभावी किया गया ! देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए उठाये गए नोटबन्दी के कदम के बाद ये देश में पहला अपनी तरह का चुनाव है ! पक्ष नोटबन्दी को देश हित व् विपक्ष नोटबन्दी को देश के अहित में कैश करेगा और चुनाव के नतीजे खरे बुरे का फैसला करेंगे !  

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160115

+

Visitors