मोदी की नोटबन्दी पर वोटरों ने लगाई मोहर, विपक्ष हुई शर्मिंदी,नहीं चला कोई जोर

Loading

चंडीगढ़ ; 20 दिसम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /राहुल मेहता /एनके धीमान /पूजा गोयल ;——-चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव आज हैरत भरे रिजल्ट्स के साथ कमल खिलाते हुए सम्पन्न हुआ ! 26 वार्डों के लिए हुए चुनाव में रिकॉर्ड प्रतिशत मतदान ने सब को खूब चौंकाया ! कांग्रेस का तकरीबन सूपड़ा ही साफ़ करते हुए भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन ने कदम से कदम मिलाते हुए 21 सीटों पर विजय हासिल की ! कांग्रेस आई के सिर्फ चार उम्मीदवार दविंदर सिंह बबला,मिसेज गुरबख्श रावत,शीला देवी व्  रविंदर कौर ने पार्टी की लाज रखी ! भाजपा उम्मीदवार भारत कुमार ने कांग्रेस आई की पूर्व मेयर कमलेश बनारसी के 7123 मतों के मुकाबले 14097 मत लेकर 6974 मतो से सबसे बड़ी शिकस्त दी और वार्ड नम्बर 15 से कांग्रेस आई की रविंदर कौर गुजराल ने 3985 मत लेकर बलविंदर कौर  शिअद  + भाजपा 3914 मत को 71 मतों के सबसे छोटे अंतराल  से हराया ! कांग्रेस के दिग्गजों में हारने वालों में वार्ड नम्बर एक से एचएस लक्की, कांग्रेस आई के चंडीगढ़ प्रधान और पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा की धर्मपत्नी ऋतू छबड़ा,पूर्व मेयर पूनम शर्मा व् पूर्व मेयर हरचन्द फूल कल्याण और राजेश शर्मा मीनाक्षी चौधरी करनवीर सिंह रिटी,पूर्व मेयर सुभाष चावला और शशि शंकर तिवारी सहित जतिंदर भाटिया और पूर्व मेयर कमलेश आदि शामिल हैं !   

  शहर भर में खबर लिखे जाने तक ढोल धमाकों को आवाजें गूंजने से माहौल खुशगवार बना हुआ है ! चाहे कोई गम में है या ख़ुशी में लाल परी दोनों जगह अपनी हाजिरी से सबका स्वागत कर रही है ! बुड़ैल से 14 नम्बर वार्ड से भाजपा के कंवलजीत सिंह राणा ने काग्रेस आई के करनवीर सिंह राणा को हराया ! इस सीट पर पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा था  ! वार्ड 21 से भाजपा के युवा प्रधान जी एस ढिल्लों ने कांग्रेस आई के जतिंदर भाटिया को हराया !  कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने में उम्मीदवारों से कहीं ज्यादा रोल मोदी के नोटबन्दी का रहा है ! ये भी सच रहा कि युवा समाज की मतदान के प्रति उदासीनता खुद में इक बड़ा सवाल पैदा कर  रही है ! एक सीट निर्दलीय दलीप शर्मा ने वार्ड नम्बर 19 से भाजपा के राजकिशोर को 243 मतों से हराते हुए जीती है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159054

+

Visitors