कुरुक्षेत्र धर्म धरा पर अपराध का बढ़ता ग्राफ अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया के रिपोर्टर राकेश शर्मा की रिपोर्ट

Loading

लिफ्ट देकर जेवरात लूटने वाली दो महिलाओं को 10/10 साल की सजा। 
कुरुक्षेत्र : दिसम्बर :—— अतिरिक्त जिला सत्र नयायधीश पूनम सुनेजा की अदालत ने मार्च 2016 मे कस्बा शाहबाद मे लिफ्ट देकर एक महिला से मारपीट कर सोने के जेवरात झपटने वाली दो आरोपी महिलाओं को दोषी करार देते हुए 10/10 वर्ष की सजा सुनाई है। जिला उप नयायवादी एस के मितल ने बताया कि मार्च 2016 को गाँव रामशरण माजरा की रहने वाली महिला सरोज बाला ने थाना शाहबाद मे शिकायत दी थी कि वह अपनी बहन से मिलकर डेरा बस्सी से वापस शाहबाद आ रही थी। जब वह शाहबाद से गाँव जाने के लिये बस का इंतजार कर रही थी तो दो बुजुर्ग महिलाऐ उसके पास आई तथा बाबैन जाने की बात कहने लगी। तभी एक कार मे सवार एक अन्य महिला व एक युवक जो कार चला रहा था उनके पास आकर रुका तथा बाबैन जाने के लिये पूछने लगा। उन बुजुर्ग महिलाओं ने उसे भी उस कार मे बैठने को कहा और उन महिलाओं ने उसे पीछली सीट पर बीच मे बैठा लिया। जब वे रास्ते मे सूरजगढ के पास पहुँचे तो उन महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके कानो मे पहनी सोने की बालियां तथा गले से सोने की चैन छीनकर उसे नीचे उतार दिया तथा कार लेकर फरार हो गये। पुलिस ने धारा 323 व 379 B आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की थी। अपराध शाखा 1 ने छापामारी करते हुए अमरजीत कौर व तोती देवी वासीयान रामनगर बस्ती संगरुर पंजाब को गिरफ्तार किया था तथा उनसे छीनी गई सोने की चैन व बालियां बरामद की थी। मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र नयायवादी पूनम सुनेजा की अदालत मे चल रही थी। करीब 9 महीने तक चली सुनवाई मे अदालत ने दोनो आरोपी महिलाओं को दोषी मानते हुए धारा 379 B के तहत 10/10 साल की कैद व 25 /25 हजार रुपये जुर्माना व धारा  323  के तहत छः माह कैद व 1/1 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना ना भरने की सूरत मे 4 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

<—–अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया रिपोर्टर राकेश शर्मा [बाबैन]

11 साल से भगौडा गिरफ्तार। 
कुरुक्षेत्र ;——— जिला पुलिस के पी ओ सैल ने ग्यारह साल से एक भगोडे आरोपी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पी ओ सैल के ईंचार्ज निरीक्षक केवल सिहँ , सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिहँ , सहायक उप रमेश कुमार , मुख्य सिपाही रणबीर सिहँ , सिपाही बलविन्द्र सिहँ की टीम ने भगौडे आरोपी मंगल सिहँ वासी किडिया थाना हरिके जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंगल सिहँ के खिलाफ दिसम्बर 1994 मे थाना सदर थानेसर मे एक्सीडैन्ट का मामला दर्ज हुआ था। मामला कोर्ट मे विचाराधीन था तथा आरोपी के तारीख पर हाजिर ना होने पर अदालत श्रीमति आर आर गर्ग ए सी जे एम कुरुक्षेत्र द्बारा दिनांक 28-11-1995  को भगौडा घोषित किया गया था। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहां से उसे नयायिक हिरासत मे भेज दिया है। 
एक ही रात मे तीन पशु चोरी। 
कुरुक्षेत्र ;—– थाना बाबैन एरिया से चोरो ने अलग अलग गाँव से दो भैंस व एक कटडा चोरी कर लिया है। थाना बाबैन मे दी अपनी शिकायत मे सिम्बलवाल निवासी मानर सिहँ ने बताया कि दिनाँक 19/ 20 दिसम्बर की रात को चोरो ने उनके पशु बाडे से एक भैंस व एक कटडा चोरी कर लिया है
वहीं गाँव खैरा के किसान राज कुमार के पशु बाडे से भी एक भैंस चोरी कर ली है।
दोनो मामलो मे पुलिस ने ममला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है। 
गैस एजैन्सी दिलवाने के नाम पर ठगे 25 लाख। 
कुरुक्षेत्र :——— थाना शाहबाद मे दी अपनी शिकायत मे बाबू राम वासी कल्याण नगर कुरुक्षेत्र ने बताया कि सितम्बर 2012 मे राकेश वर्मा , दलीप वर्मा , विजय वर्मा , पवन वर्मा , रमेश पांडे , अजय तिवारी , अजीत सिहँ व सुनील सोनी सपुत्र नामालूम वासीयान प्राची गैस बोटलिगं प्राईवेट लिमिटेड ने उसे एल पी जी गैस का लाईसैंस दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपये लिये थे। अभी तक ना तो उसे लाईसैंस मिला और ना ही उपरोक्त व्यक्ति उसके पैसे वापस कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रबन्धक शाहबाद के अनुसार उक्त मामले की तफ्तीश करने के आदेश स्टेट क्राईम ब्राँच के हुए हैं।
पुलिस पर हमला करने का एक और आरोपी गिरफ्तार। 
कुरुक्षेत्र ;—– पुलिस ने जून 2016 मे अनाज मण्डी कुरुक्षेत्र मे पशु तस्करो द्वारा पुलिस पर हमला करने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जून 2016 मे थाना शहर थानेसर के अन्तर्गत सुभाष मण्डी चौंकी के राईडर चालक ए एस आई जगदीश चन्द ने मामला दर्ज करवाया था कि रात्रि को गश्त के दौरान अनाज मण्डी कुरुक्षेत्र के गेट नम्बर एक के पास एक पिकअप वैन मे सवार पशु तस्कर गाय लाद रहे थे। जब उसने तथा उसके साथ राईडर पर तैनात होम गार्ड जवान ने उन्हे रोकने की कौशिश की तो राईडर को टक्कर मारने की कौशिश की थी। किसी तरह उन्होने बचाव किया तो पशु तस्करो ने उनपर गोली चलाई। पुलिस ने मारने की कौशिश करने , आर्मज एक्ट व गौकशी का मामला दर्ज किया था। अपराध शाखा दो की टीम ने मामले के एक और आरोपी समसुदींन वासी शाहपुर थाना गंगौह जिला सहारनपुर यू पी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस मामले के आलावा पशु तस्करी के और कई मामलो मे शामिल रहा है। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। 
पुलिस अधीक्षक ने सभांला पदभार। 
कुरुक्षेत्र 21 दिसम्बर;————- जिला के नये पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गर्ग ने आज दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक का पदभार सभांल लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय मे तैनात सभी कर्मचारियों से परिचय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160396

+

Visitors