फरीदकोट ; जनवरी 17 ; गुरजीत रोमाना /अल्फ़ा न्यूज इंडिया :—–फरीदकोट के थाना बाजाखाना के अधीन पड़ते गांव झखड़ वाला में दिल दहलाने वाली घटना घटने से दहशत व्याप्त हो गयी ! जानकारी अनुसार फरीदकोट के थाना बाजाखाना के अधीन पड़ते गाँव झक्खड़वाला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ लोगो की तरफ से ठेके पर शराब पी रहे पंचायत मैंबर जसविन्दर और उसके भतीजे समेत एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर दिया ! जिस में पंचायत मैंबर की मौके पर मौत हो गई ! जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गया है ! जिस ने फरीदकोट के गुरू गबिन्द सिंह मैडीकल कालेज में भरती करवाया गया है। यह विवाद शराब के लिए पानी को लेकर हुआ बताया जा रहा है।हमला करने वालों को मेहता शराब ग्रुप का बताया जा रहा है।यदि लोगों की मानें तो यह लोग इस से पहले भी गाँव के लोगों को परेशान करते हैं ! और शरेआम गुंडागर्दी करते थे।
इस दौरान इस सारी घटना के चश्मदीद गुरसाहिब ने बताया कि वह ठेके पर शराब पी रहे थी और ठेकेदार ने उन को बैठने से मना किया ! तो उन्होंने कहा कि यहाँ पानी है। इसी बात पर उन की तकरार हो गई और ठेकेदार ने फ़ोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया हमलावरों ने तलवारो और अन्य तेजदार हथियारों के साथ हमला किया, जिस में पंचायत मैंबर की दर्दनाक मौत हो गई है।
इसके साथ ही गाँव झक्खड़वाला के पंचायत मैंबर जसपाल ने बताया कि उनके गाँव में मंडी को पक्का किया जा रहा है और यहाँ ही शराब का ठेका भी है। उन्होंने बताया कि मेहता ग्रुप का यह ठेका है और ठेके वालों ने ही ये हमला किया था जिस में एक की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस से पहले भी गाँव में यह लोग अक्सर ही गुंडागर्दी करते थे।
– इस मामले को ले कर जब फरीदकोट के एस एस पी दर्शन सिंह मान के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि फरीदकोट के गाँव झक्खड़ वाला में हुई एक लड़ाई हुई, जिस में एक व्यक्ति की मौत हो गई है ! और इस मामले में कुल 6 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है जिस में अब तक 3 व्यक्तियों को ग्रिफतार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है और इस मामलो में जाँच भी जारी है।