गुरुद्वारा नाड़ा साहब पंचकूला ——->
बीबी विक्रमजीत कौर बब्बल के मुताबिक जिसने भी उस सच्चे सुच्चे गुरु को स्मरण किया सिमरत किया उसके तो जीवन में गुरु घर दी मैहर बरसती है ! पंचकूला व् चंडीगढ़ सहित मोहाली के तमाम गुरूद्वारे खूब सजे हुए हैं और सबका मन मोह रहे हैं ! गुरु घरों में शब्द कीर्तन स और धर्म विचार चर्चा वारें गायन श्रवण करने संगतें गुरुद्वारों में बड़ी सवेरे से आणि शुरू हो गईं थीं जब अबाध रूप से खबर लिखे जाने तक जारी हैं ! पूरा महल गुरुमय बना हुआ है ! समाज के हर वर्ग के लोग जातिपाति धर्म नस्ल सम्प्रदाय से ऊपर उठ कर गुरु गोविन्द सिंह जी का पावन जन्म दिहाड़ा [दिवस]मनाने में मशगूल है ! वीरता और नेतृत्व सहित धर्म कर्म के ज्ञात गुरु जी की वाणी चरों और गुंजायमान है ! डॉक्टर जेपी बंसल से मिली जानकारी मुताबिक गुरु जी के 350 वें प्रकाशदिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 22 स्थित गुरुद्वारा में आज से अगले दस दिनों के लिए हर मेडिकल टेस्ट महज 350 रूपये में होगा ! इस बारे अधिक जानकारी साँझा करते हुए भाई सुखजिंदर सिंह योगी और भाई जे एस रन्धावा [पंजाब सिविल सेक्रेटरिएट एम्प्लाइज यूनियन के जरनल सेक्रेटरी ] ने इस बारे में बताते हुए कहा कि
उन्होंने बताया की मार्केट में जो टैस्ट 1500 से 2000 रुपए में किए जाते हैं। वह 350 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर केवल 350 रुपए में किए जाएंगे। मोहाली के डॉक्टर भोला सिंह माही ने बताया कि मोहाली के सब बड़े छोटे गुरुद्वारों में रौशनी की गई ! लंगर अटूट बरते जा रहे और संगतें गुरु महिमा का श्रवण करके निहाल हो रही हैं ! नाभा से सीनियर जर्नलिस्ट सन्तोष गुप्ता ने खबर दी है कि यहाँ आज प्रभात फेरियां आयोजित की गईं ! संगतों के लिए शब्द कीर्तन दरवार सजे हैं और ढाढ़ी जत्थे गुरु की वारां गा कर गुरु की बहादुरियों और कुरबानियों से संगतों को वाकिफ करवा रहे हैं ! कड़ाह प्रसादे और तेग देग फ़तेह हो रही हैं ! गुरु की महान शख्सियतों का गुणगान गाये जा रहे हैं !