जैसलमे ; 7 जनवरी ; चन्द्रभान सोलंकी ;—— सरहदी जैसलमेर जिले में कोहरे के बीच अल सुबह जैसलमेर-रामगढ़ रोड पर आग की लपटों से जलने वाले वाहन के बारे में मालूम पड़ा है कि उक्त वाहन में गैस किट फिट थी ! हादसे के वक़्त तो गैस सिलेंडर भी वाहन में ही था ! ये हादसा सवेरे के वक़्त और आबादी से दूर हुआ सो सब कुछ सकुशल रहा ! हमारे रिपोर्टर द्वारा जानकारी जुटाई गई के मुताबिक वाहन की विस्तृत जानकारी RJ15 TA 0647 लीलाधर माली सुपुत्र चैनाराम माली, गांव बड़ाबाग़, जिला जैसलमेर मिली है !
बताते चलें कि आग की लपटों से घिरी कार को देखकर हर कोई सन्न रह गया था ! सबने देखा कि कार के चालक को भी कार में आग लगने की भनक बाद में लगी ! और उसने आनन-फानन में कार को रोक के उतरा और कार छोडक़र सुरक्षित जगह की ओर भागा ! और सहायता के लिए पुलिस को सूचित किया। पुलिस सूचना के बाद कुछ ही देर में अग्नि शमन यंत्र के साथ मौके पर पहुंचे और कार पर पानी की बौछारें कीं ! आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से अग्निभेंट हो चूकी थी।
जानकारी के अनुसार अग्निभेंट हुई वैन कार गैस किट से संचालित थी ! और शहरी क्षेत्र से करीब दो किलोमीटर दूर थी। समय पर आग पर काबू पा लिए जाने से हादसा टल गया था ! वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।