लड़की ने दोस्तों के साथ अपने पिता को लगाई कई लाखों की चपत

Loading

बाबैन : 10 जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया :—- थाना बाबैन के अतंर्गत गांव सुनारियों निवासी महिन्द्र सिंह पुत्र पूर्ण के खाते से 14 लाख 77 हजार रूपए खाते से निकाले का मामला सामने आया है। शिकायतकत्र्ता महिन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने गांव सुनारियों से जमीन बेचकर गांव भगवानपुर तहसील बिलासपुर में जमीन खरीदी ली थी। उन्होंने ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद उनके पास 19,96,238 रूपए बकाया बचे थे जो उन्होंने बाबैन के आईसीआईसीआई बैंक के खाता नम्बर 215301500652 में डाल दिए थे। शिकायत कर्ता  महिन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूदेव सिंह, गुरदीप सिंह निवासी बकाली, रोहित व गुरप्रीत सिह ने उसकी लड़की सोनिया के साथ मिलकर घर रखी चैक बुक से चैक लेकर खाते से पैसे निकाल लिए है।  

 महिन्द्र सिंह ने जानकारी दी की चैक नम्बर 4941 से 660000  हजार रूपए 2 जनवरी  को आईसीआईसीआई बैंक लाडवा से निकाले गए है और 4940  चैक से 4 लाख 85 हजार से 4 जनवरी को खाते से पैसे निकाले है और चैक नम्बर 4942 से 3 लाख 32 हजार रूपए दोषी गुरप्रीत के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से फर्जी हस्ताक्षर करके पैसे निकाले गए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र से शिकायत सौपकर उपरोक्त दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके मेरा पूरा पैसा वापिस दिलाया जाए जिससे में अपना कृषि का कार्य ठीक रूप से कर सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160300

+

Visitors