मुस्लिमों का भाईचारा हिंदूओं का हुक्का पानी बंद “बड़ा सबक”

Loading

कौशांबी 09 जून अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क —- कौशांबी के मुस्लिम बाहुल्य एक गांव में हिंदू लोगों का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। हिंदुओं का आरोप है कि मुसलमानों ने हिंदुओं से अपना भाईचारा “बखूबी” निभाते हुए उनका हुका पानी ही बंद कर दिया। और मस्जिद से लाउडस्पीकर पर घोषणा करवा दी कि हिंदुओं की दुकानों से कोई भी खरीदारी भी नहीं करेगा। और साथ ही अपने निजी नलकूपों से पानी ना भरने देने की बातें कहीं गई हैं। और ऐसा ना करने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा ।मस्जिद से जारी ऐसे फतवे के बाद हिंदू लोग बेबसी में दहशत में ज्यादा हैं। मुस्लिम लोगों ने उक्त घोषणाओं को इस प्रकार से स्पष्ट किया कि अपनी निजी प्रयोग की वस्तुओं को किसी से भी ना बांटने की बात स्वीकार की है।

कौशांबी के एसडीएम आकाश सिंह के मुताबिक गांव में सर्किल आफिसर ने जाकर हिंदुओं को विश्वास में लेकर भय मुक्त किया है जो लोग इस प्रकार की हरकतों में लिप्त हैं। उन पर अधिकतम मुचलके पर पाबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। मुस्लिम जहां ज्यादा होते हैं वहां हिंदुओं को चारा बनाते है। और जहां कम होते हैं। वहां भाईचारा निभाने का ढोंग कर हिंदू संसाधनों का का खूब उपयोग कर बखूबी संपन्न आजीविका चलाते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160685

+

Visitors