करंट लगने से हुई दर्द नाक मौत > * घंटों शव बिजली के खंभों पर लटकता रहा

Loading


> पठानकोट  :  14 जनवरी : कंवल रंधावा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया   ;—- पंजाब और जम्मू कश्मीर की सरहद पठानकोट के पास पड़ते गांव कीड़ी गंडियाल में एक देस राज नाम दे बिजली कर्मचारी की 11 हज़ार बोल्टज की तारों पे सप्लाई ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई  जानकारी के अनुसार देस राज जो की सब स्टेशन कीड़ी गंडियाल में डेली वेस पे बिजली कर्मचारी सी व् आज सुबह बिजली खराब होने के चलते बिजली ठीक करने के लिए खंभों पर चढ़ा था की अचानक उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया करंट इतना जबरदस्त सी की देस राज ऊपर तारों में में ही लटक गया व् उसकी मोके पर ही मौत हो गई !

यहां देखने वाली यह थी की जब बिजली बंद थी तो फिर खंभों में  करंट कैसे आया दूसरी और जब गांव वालों को पता चला तो उन्होंने वहां आकर सब स्टेशन का घेराव कर लिया व् आरोप लगाते हुए कहा की यह सब बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिली भुगत से हुआ है उन्होंने ही देस राज को मारा है यहां देखने वाली बात यह वी थी की बिजली विभाग के कर्मचारी यह हादसा देख वहां से रफू चक्र हो चुके थे जिस से साफ लग रहा था की कहीं ना कहीं बिजली विभाग की लापरवाही थी गांव वालों ने शव को नीचे नहीं उतारने दिया व् कहा की जब तक बिजली मुलाजमों पर विभाग कार्रवाई नहीं करता तब तक व् शव निचे नहीं उतरने देंगे इसके बाद बिजली विभाग के उच्च कर्मचारी व् पुलिस वि मोके पर पहुंची व् लोगों को शांत करने की कोशिश की पर गांव वाले व् म्रतिक के परिवारिक मैम्बर इस बात पर अड़े रहे की जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक शव नीचे नहीं उतारा जाएगा जिसके चलते घंटों शव तारों में ही लटकता रहा। मृतक की बेटी काजल व् गांव वासी शाम लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की व् तब तक शव नहीं उठाएंगे जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता।
>
> > दूसरी और बिजली विभाग के एस ,डी ,ओ गणेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी और से जाँच की जा रही है कि आखिर इसमें कहाँ गलती हुई है व् किसकी गलती है और व् कोशिश भी करेंगे कि इनके परिवार को मुवाअजा भी मिले। अब देखना यह है की क्या इस परिवार की कोई सुनता है इनको इंसाफ मिलता है या फिर यह गरीब परिवार दर ,दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133343

+

Visitors