जिम कॉर्बेट नैनीताल जायेंगे मान्य 22 पत्रकार,4 दिवसीय प्रशासकीय टूर

Loading

जिम कॉर्बेट नैनीताल जायेंगे मान्य 22 पत्रकार,4 दिवसीय प्रशासकीय टूर 

चंडीगढ़ ; 17 जनवरी; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–चंडीगढ़ प्रशासन के लोक सम्पर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार प्रशासन चार दिवसीय टूर नैनीताल ले जायेगा ! उक्त टूर में सिर्फ लोक सम्पर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त मीडिया प्रेस कर्मी ही जायेंगे ! कुल मिला कर 22 मीडिया कर्मी ही जायेंगे ! मिली जानकारी मुताबिक जाने वाले पत्रकार और फोटोग्राफर्स अदि अपने प्रकाशनों और टीवी चैनल्स से लिखवा कर के अनुमति पत्र बुधवार 18 जनवरी तक विभाग में जमा करवा सकते हैं ! पहले औ पहले पाओ के तहत सीट आरक्षित की जाएँगी ! जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क एंड नैनीताल के लिए टूर 29 जनवरी से पहली फरवरी तक आयोजित किया जायेगा !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158343

+

Visitors