बीएसएनएल वाईफाई भक्तों संगतों पर होगा जल्दी मेहरबान

Loading

बीएसएनएल वाईफाई भक्तों संगतों पर होगा जल्दी मेहरबान 

चंडीगढ़ /पंचकूला ; 29 जनवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /करणशर्मा /एनके धीमान ;——भारत संचार निगम लिमिटेड जल्दी ही दो धार्मिक स्थलों पर निशुल्क वाईफाई सेवा शुरू करके माता रानी के भक्तों और वाहेगुरु की संगतों को निहाल करेगा ! विश्वस्त सूत्रों से मिली पुष्ट जानकारी मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर विचार विमर्श शुरू हो चूका है और जल्दी ही इस सब को अंतिम रूप दे दिया जायेगा ! एसडीए स्तरीय बीएसएनएल अधिकारी ने बताया कि बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को हमेशा अच्छी और मजबूत किफायती सेवा प्रदान करने जा रहा है ! जल्दी ही शक्तिपीठ मनसादेवी मन्दिर परिसर और नाडा साहिब स्थित गुरुद्वारा परिसर में भारत संचार निगम लिमिटड अपनी निशुल्क वाईफाई सेवा का आगाज करेगा !    

   ये सेवा 24×7 जारी  रखी जाएगी ! इससे दूरदराज इलाकों से आने वाले भक्तों और संगतों को अपने हितैषियों मित्रों और परिजनों को अपनी फोटो कुशलक्षेम सहित अन्य सम्पर्क साधने में समुचित सुविधा मिलेगी ! निशुल्क वाईफाई सेवा उपभोक्ता सीधे अपने परिजनों के सम्पर्क में रहने से यहाँ ठहरने तक से भी अब गुरेज नहीं बरतेंगे ! उक्त सेवा शुरू होने से राजस्व बढ़ेग और धर्म स्थलों में भी आशातीत अर्थ व्यवस्था मजबूत हो उठेगी ! इस व्यवस्था के मजबूत होने से अन्य कई समाजों को रोजी रोटी अच्छे  कमाने के अवसर उपलब्ध होंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132995

+

Visitors