मतदान थमते ही पियक्कड़ों ने थामे लालपरी के जाम

Loading

मतदान थमते ही पियक्कड़ों ने थामे लालपरी के जाम 

चंडीगढ़ ; 4 फरवरी : आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-पंजाब में आज विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए मतदान  मिली जुली गड़बड़ी के साथ शांति पूर्वक  व् सुरक्षित सम्पन्न होने पर चुनाव आयोग सहित प्रशासन और पुलिस ने भी राहत की साँस ली ! राजनीती के धुरन्धर उम्मीदवारों उनके कार्यकर्ताओं सहित हितैषियों एनजीओज और हिमायत  करने वालों ने भी लम्बी भागदौड़ के बाद शाम पांच चुनाव  की मतदान प्रक्रिया थमने के साथ ही सुकून महसूस किया ! सब से अहम् बात  चुनाव खत्म होने पर  देखने को मिला कि पियक्कड़ों ने सब कुछ भूल भुला कर सीधे शराब के ठेकों की राह पकड़ी ! शराब के शौकीनों ने लालपरी निकाली और पीने पिलाने में मशगूल होते गए ! ऐसा भी नहीं कि सूबे में पूरी तरह शराब बन्दी रही हो अनेकों लोग टल्ली हुए लाइनों में खड़े मतदान के लिए अपनी टर्न की इंतजार करते हुए सियासत पर अपने अनुभव सांझे करते देखे गए ! सरकारी हुक्मों के मुताबिक शराब के ठेकों को बन्द रखने का फरमान शाम पांच बजे तक ही था ! पंजाब के साथ ही चंडीगढ़ राजधानी में भी शराब के ठेकों को पूरी तरह से बन्द रखा गया था और सरहदों पर खूब मुस्तैदी से निगाह रखी जा रही थी ताकि कोई शराब तस्कर अपने इरादों में कामयाब न हो जाये ! तकरीबन चार बजे तक इक रिपोर्ट मुताबिक सूबे में 56 % मतदान होने की खबर रही ! पटियाला 47 /लम्बी 70 /जलालाबाद 51 और फाजिल्का 60 /अबोहर में 70 सहित बठिंडा रूरल और अर्बन में क्रमश 72 व् 61 % दर्ज किया गया था ! फिरोजपुर में एक बूथ के बाहर दो बाइक सवारों ने दो गोलियां चलाई और फरार हो गए ! सूचना पते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है ! क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी अवतार हेनरी गुरप्रीत  घुग्गी  ओलंपियन प्रगट सिंह राजिंदर बेरी हंसराज हंस और उधर अबोहर से कांग्रेसी उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने अपने गांव पंजकोसी में तो सूबे के चुनाव एम्बेसडर और गोल्डन  बॉय अभिनव बिंद्रा ने जिला पटियाला के  बनूड़ में छत में अपने गांव में मतदान किया ! फिरोजपुर में अचानक बिजली गुल होने के चलते लोगों ने वोट कास्ट करने से हिचक नहीं की और अपने मोबाइलों की रौशनी में मतदान किये ! पंजाब की सबसे हॉट सीट पटियाला में कैप्टन अमरेंद्र सिंह [पूर्व मुख्यमंत्री] के विरुद्ध चुनाव लड़े वाले जेजे सिंह ने अपनी वोट डाली तो महारानी परनीत कौर ने सूबे में कांग्रेस   ठोकी ! जेजे सिंह शिअद के उम्मीदवार हैं ! क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी ने लोगों को मतदान के करने की गुहार लगाई और कहा कि अब अच्छे ही  लोग चुन कर आने चाहियें ! लम्बी मेबादल फैमिली ने अपने वोट डेल तो प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि  आप भगौड़ों की पार्टी है ! उधर बादल की  बहु और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आप को आईएसआई की प्रयोजित पार्टी बोला ! चुनाव कमीशन ने अबोहर हल्के में आजाद उम्मीदवार अशोक गर्ग की गाड़ी नम्बर आरजे 13 सीए 3763 पकड़ी !  अशोक गर्ग  को पैदल ही जाना पड़ा ! दोपहर तक सूबे में कमजोर मतदान  20 % हुआ तो चुनाव कमीशन चिंचित दिखा ! भटिंडा में शिअद और कांग्रेसियन में झड़प से महौल गरमाया पर जल्दी सब शांत हुआ ! कांग्रेसी अनिल वोहा  व् शिअद के सुधीर बंसल आपस में भिड़े ! सूबे में ठंडी हवाओं का भी प्रकोप रहा पर मतदान करने के  जोश को आखिर तक ठंडा नहीं कर पाया ! अबोहर में एसपी और डीएसपी ने अपनी टीम के साथ बलेरो गाड़ी पीबी 30 के   2939 में चार स्वारों को दबोच कर थाने ले गई ! गाड़ी पर वाइस प्रेजीडेंट डिस्ट्रिक्ट फाजिल्का की रेड कलर प्लेट लगी  हुई थी  !  नारकोटिक्स सेल के प्रभारी अबोहर हरिंदर सिंह भी साथ थे ! पठानकोट में कुल 77. 66  व् होशियारपुर में 72. 95 % समराला में अजनाला व् जलालाबाद में खबर लिखे जाने तक दर्जनों  बूथों पर मतदान जारी है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159050

+

Visitors