यहाँ के युवाओं में राजस्थानी वेशभूषा और चेहरे दाढ़ी मूंछ सजाने की खूब ललक और लग्न देखते बनती है ! हर राजस्थानी के दिल में मरुश्री अवार्डी बनने की धुन सवार रहती है ! आजकल तो ये प्रचलन पुराणी परम्परा का खूब दर्शन करवा रहा है ! हर कोई इसी मरुश्री बनने की तयारी में वर्षों व् महीनों से डटा हुआ है ! अल्फा न्यूज इंडिया के जैसलमेर के पत्रकार युवा चन्द्रभान सोलंकी पिछले आठ महीनों से मरुश्री सेहरा अपने सर सजाने की दिल में लौ लगाए दिनरात दाढ़ी मुच्छ की खूब सम्भाल करने में मशगूल है ! चन्द्रभान सोलंकी के मुताबिक इससे मर्दानापन और यौवन साफ़ झलकता है और चेहरा मरु गभरू के रूप में सब में जोश और खौफ जगाता है ! इस मर्तबा का मरुश्री का सेहरा जीतने वालों में पहले स्थान के प्रतिभागी बने हुए चन्द्रभान सोलंकी पौष्टिक आहार नियमित शारीरिक व्यायाम और दाढ़ी मूंछ की देशी पारम्परिक काढ़ों से बाल धोने और उनकी सरसों के आंवलों के तेल से मौसम अनुसार मसाज करने को प्राथमिकता देते हैं !
अल्फ़ा न्यूज इंडिया की ओर से चदंरभान सोलंकी को ढेरों शुभकामनायें हैं! मरुश्री के अवार्डी बनने की दौड़ में घनश्याम लालवानी विनोद थानवी और आनन्द वासु सहित महेश छंगाणी आषीश सहित अनेकों मारवाड़ी राजपूत सहित अनेकों मुसलमान राणा युवा भी शिरकत करेंगे ! मरुश्री के प्रतियोगी राजस्थानी पारम्परिक वेशभूषा के साथ अपनी जानी पहचानी शान का जलवा देश विदेश के सैलानियों के सामने प्रस्तुत करते हुए सब को मंत्रमुग्ध करेंगे ! आजकल इसकी देखादेखी बाकि प्रान्तों के साथ साथ विदेशी सैलानी भी दाढ़ी मूंछ बढाने के शौक़ीन बनते देखे जा सकते हैं !
लेकिन राजपुताना शान की धाक जमाने में सोलंकी चन्द्रभान सबसे उत्साही और मुख्य दावेदार बना हुआ है !