नई दिल्ली : 7 फरवरी : आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-देश की राजधानी चोरबाजारी बलात्कारी भ्रष्टाचारी रिश्वतखोरी और कत्लेआम गुंडागर्दी अपराधवृत्ति का पर्याय बन चुकी है ! राजधानी नईदिल्ली में कानून व्यवस्था लचर और लाचार बनती जा रही है ! बतातें चलें कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार सत्तारूढ़ है लेकिन काबिले जिक्र है कि नईदिल्ली में सारा पुलिस व्यवस्था की चाबी पूरी तो क्या नाम मात्र भी केजरीवाल सरकार के हाथ में नहीं है ! आज की ताजा और हैरत में डालती चोरी की बड़ी वारदात कालकाजी क्षेत्र में अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के अरावली अपार्टमेंट कालकाजी डीडीए फ्लैट में घटने की खबर जंगल की आग की आग की तरह से फैली और नईदिल्ली की पुलिस की मुस्तैदी की खोखली पोल एक बार फिर खुलने से खूब थू थू हो रही है ! चोरों ने फ्लैट में सेंध मारी को अंजाम देते हुए नोबेल पुरस्कार का रेप्लिका सर्टिफिकेट ही नहीं बल्कि घर में पड़ी कई लाखों की स्वर्ण आभूषण आदि चुराए । चोरी को अंजाम देने के लिए चोरों ने उक्त घर का में ताला तोड़कर अपनी हरकत को कामयाबी से अंजाम दिया।
आज सवेरे नोबल पुरस्कार विजेता कैलाशसत्यार्थी के सुपुत्र ने चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस को सूचित किया । मौके वारदात पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए केस की छानबीन बड़े स्तर पर छेड़ दी है ! खबर लिखे जाने तक नईदिल्ली की पुलिस को कोई किसी प्रकार की कामयाबी हाथ नहीं लगी है !