9 total views , 1 views today
चंडीगढ़ /नईदिल्ली ;–12 फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;——स्वतन्त्रता पूर्व महात्मा आनन्द स्वामी द्वारा स्थापित देश के पुराने अख़बारों में अग्रणी मिलाप अपनी मेहनत से साफ सुथरी पत्रकारिता से देश व् समाज सहित मानवता की अथक सेवा में कार्यरत है ! जलंधर से छपने वाले दैनिक हिंदी मिलाप के स्वामी विशाल सूरी हैं तो नईदिल्ली से उर्दू में छपने वाले रोजाना मिलाप उर्दू के स्वामी पूनम सूरी और दक्षिण भारत से हैदराबाद से छपने वाले डेली हिंदी मिलाप के स्वामी सूरी है ! रोजाना मिलाप के मैनेजिंग डायरेक्टर पूनम सूरी
अखिल भारतीय डीएवी मैनेजिंग कमेटी के प्रधान भी हैं ! पूनम सूरी को पद्मश्री अवार्ड से अलंकृत किया गया ! पुनम सूरी महात्मा आनन्द स्वामी सरस्वती जी के प्रपोत्र हैं का जन्म 25 मार्च 1948 को दिल्ली में शिक्षित और देशभक्तों के संस्कारी परिवार में हुआ था ! पूनम सूरी ने पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की और फिर इंसटिशयुत ऑफ़ लन्दन ब्रिटानिया से हायर स्टडी पास की ! सन 2000 से अब तक अबाध रूप से आर्य समाज से निष्ठावंत जुड़े हुए हैं ! डीएवी मैनेजिंग कमेटी के शीर्ष पद प्रधान पर कार्य करते हुए आप उच्च कोटि के वक्त भी हैं ! आपके कथन उपदेश और मार्गदर्शन के प्रयाय होते हैं तभी सारगर्भित तथ्यों का संकलन किया जाता है ! पूनम सूरी प्रखर वक्ता स्पष्ट दिशा निर्देशक हैं !