मरहूम नेता हरमोहन धवन का पुत्र ने झाड़ू छोड़ कमल थामा

Loading

चंडीगढ- 20 मई -आरके विक्रमा शर्मा+अनिल शारदा — देश की तरह चंडीगढ़ के राजनीतिक गतिविधियां उतार-चढ़ाव का सफर तय कर रहे हैं कब कहां कौन कैसे किसी के समझाने से या गुमराह करने से पाला बदल जाए कोई कुछ नहीं सकता है। चंडीगढ़ में आज उत्तर प्रदेश के बुलडोजर बाबा व्हेन यू फायरब्रांड डॉक्टर आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोकसभा प्रत्याशी संजय टंडन के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित किया। इस विशेष मौके पर चंडीगढ़ के हरमन प्यारे लोकप्रिय मरहूम नेता हरमोहन धवन के सुपुत्र विक्रम धवन ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू परे फेंकते हुए भारतीय जनता पार्टी का कमल थाम लिया है। चंडीगढ़ की राजनीति लम्बे अरसे से गंदे अच्छे कभी प्रशंसनीय तो कभी निंदनीय दौर से गुजर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158303

+

Visitors