चंडीगढ़+देहरादून–अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति — आसमां से आग बरसेगी। कभी थोड़ी गर्मी या लू चलने पर बुजुर्ग बोलते थे आग बरस रही है। लेकिन आज तो वही बातें सच हो रही हैं। उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है। पंजाब के जीरकपुर में बीते रविवार को 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पंजाब के चारों जिलों में रेड अलर्ट और 19 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आज मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार राज्य के मैदानी जिलों में अगले 3 दिन हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गर्म हवाओं के साथ तापमान और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। वहीं, पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
