रेनुका और गौतम के सिर सजा ग्रैंड फिनाले का ताज

Loading

लुधियाना :13 फरवरी ;अजय पाहवा :—-गुरु नानक देव भवन में  एक रंगा रंग  बिगेस्ट  लूज़र कांटेस्ट  सीजन -3  का आयोजन भव्यता से  किया गया ! जिसका  मैजिक पॉइंट फिटनेस सेंटर भाई रणधीर सिंह नगर द्वारा  आयोजन गुरु नानक देव भवन में हुआ ! यह ग्रैंड फिनाले का नाम  सबसे बड़ी हारने वाली  प्रतियोगिता सीजन-3′ के नाम से रखा गया। आयोजन का उद्देश्य बिना किसी दवा के   3 साल के लिए स्वास्थ्य और फिटनेस  को बढ़ावा देने के संचालन के लिए किया गया ।  इसमें 35 दिनों की अवधि में प्रतिभागियों को एक  विशेष आहार की सिफारिश की गई थी और विशेष प्रशिक्षण कक्षाएं आउटडोर गतिविधियों सहित दिए गए थे। ग्रैंड फिनाले मैं गौतम शर्मा जो अधिकतम वजन घटाने प्रतिशत हासिल किया को विजेता घोषित किया गया  ! और  सम्मानित भी  किया गया।   

 विभिन्न मंच प्रदर्शन सहित रैंप वॉक, नृत्य, कॉमेडी शो, अनप्लग्ड संगीत शो मार्शल आर्ट प्रदर्शित किया गए । मैजिक के संजीव खुराना ने बताया कि  अगर मन में किसी भी कार्य को पूरा करने हेतु  दृढ़ संकल्प हो, तो आप खुद को एक ऊँचे मुकाम पे ले जा सकते हैं ! बस  आप में  आत्म विश्वास सबल और शीर्ष पर  होना चहिये। खुराना ने बताया कि हर  प्रतिभागी ने बिना किसी दवा के अपना  2 वजन कम किया है ! इस अवसर पर  वरिंदर, अमन, अवि और शिवम सरीखे  प्रशिक्षक उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159056

+

Visitors