मनीष तिवारी ने अरुणसूद के भांजे की दर्दनाक मौत पर जताया शोक

Loading

चंडीगढ़ 18/5/24–आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा मिट्ठू —- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस आई और आम आदमी पार्टी से संयुक्त उम्मीदवार पूर्व सांसद मनीष तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष पूर्व अरुण सूद के भांजा ईशान सूद की रोड हादसे में असमय दर्दनाक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और पत्र लिखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की ।

ईशान सूद और युवती सहित चार बच्चों की पटियाला में दर्दनाक मौत ने शहरको हिला दिया। राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के चारों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा शनिवार सवेरे 3:00 के करीब बताया गया। मृतकों की पहचान रीत सून ईशान सूद कुशाग्र यादव व रिभु सहगल के रूप में हुई। उनकी गाड़ी के पीछे वाली यूएसबी में सवार दो छात्र भी गंभीर रूप से घायलहुए हैं सभी मृतक स्टूडेंट्स लॉ यूनिवर्सिटी एंडेवर करसे जा रहे थे जो कंट्रोल से बाहर होकर एक पेड़ से टकराई और सब की जान लेकर चलती बनी। इस हादसे में चारों घरों में अंधेरा छा गया है मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159192

+

Visitors