लुधियाना : 14 फरवरी ; अजय पाहवा : कुंदन पुरी सिविल लाइन में पब्बी परिवार ने शिव विवाह का भव्य आयोजन करवाया। जंगम पार्टी और मास्टर सुनील ने सुंदर झांकी पेश करते हुए परमपिता परमेश्वर की नाना प्रकार से स्तुति वन्दना की। विधि विधान से पूजन अमित पब्बी, अश्वनी, प्रदीप, गौरव ने परिवार सहित किया। महंत हीरा लाल चंचल ने गणपति आदि गणेश की वंदना की। कुमार संजीव ने शिव महिमा का कर्णप्रिय सुर में गुणगान किया। डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी—- भजन पर भगतों ने झूम झूम कर अपनी अपनी हाजिरी लगाई। मुनीश कुमार, नीरज कुमार, कमलजीत सिंह, मास्टर रमेश जोगी और वर्मा परिवार, दविंदर सिंह लाडी और पब्बी परिवार ने शिव और शक्ति की आरती की। इसके बाद बाबा शिवभोले का अटूट लंगर भी बांटा गया ।