यमुनानगर : 17 फरवरी (राकेश शर्मा ) ;—–जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की जिला सचिवालय के सभाकक्ष में हुई जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने की। इस बैठक में निपटारे के लिए पहले से ही निर्धारित 13 परिवाद रखे गए। जिनमें से उन्होंने 9 परिवादों का निपटारा मौके पर ही कर दिया और 4 परिवादों को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में जिन 9 परिवादों का निपटारा मौके पर ही किया उनमें शिकायतकर्ता बिच्छा राम निवासी गांव देवधर, परमजीत कौर निवासी गांव जुडा शेखान, लज्जा राम निवासी गांव ठसका, मनभरी देवी निवासी गांव खनपुरा, बलबीर सिंह निवासी तेजली, रौनकी राम निवासी नगला खालसा, बलविन्द्र कुमार निवासी शाहपुर, गगन प्रताप निवासी कठगढ़ तथा अशोक कुमार निवासी गुमथला राव के परिवाद शामिल है। इन परिवादों में से गांव जुडाशेखान निवासी परमजीत कौर की शिकायत पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने इस महिला के साथ धोखाधड़ी की है उन लोगों के खिलाफ शीघ्र अति शीघ्र मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। गांव शाहपुर निवासी बलविन्द्र कुमार की शिकायत का निपटारा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि दोषी बनारसी दास के खिलाफ दो जगहों पर राशन कार्ड बनवाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। गगन प्रताप सिंह निवासी कठगढ़ की शिकायत का निपटारा करते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे घाड़ क्षेत्र में बनाए गए डैमों की शीघ्र अति शीघ्र मुरम्मत करवाए ताकि लोगों विशेषकर किसानों को इन डैमों से अपने खेतों की सिंचाई की बराबर रूप से सुविधाए मिलती रहे।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में आज जिन परिवादों का निपटारा नही हो सका और उन्हें अगली बैठक तक के लिए लम्बिल रखा गया उनमें शिकायत कर्ता विकास निवासी गोमती मोहल्ला जगाधरी, प्रताप सिंह निवासी ममीदी, वरिन्द्र कुमार निवासी गढ़ीमुण्डों जगाधरी, मुकेश दाबड़ा निवासी चोपड़ा गार्डन यमुनानगर के परिवाद शामिल है। परिवादी वरिन्द्र कुमार की शिकायत पर उन्होंने उसके प्लाट की दोबारा निशानदेही के निर्देश दिए जिसमें राजस्व विभाग के निशानदेही करने वाले अधिकारियों के साथ मौके पर जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य राकेश त्यागी व दाता राम उपस्थित रहेगे। मुकेश दाबड़ा की शिकायत की हर प्रकार से दोबारा जांच करने के आदेश स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अतिरिक्त उपायुक्त की नियुक्ति की।
कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई एवं निपटारा करने के उपरांत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्यों द्वारा पेश की गई शिकायतें भी सुनी और इसके साथ -साथ उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनी व उनके शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम यमुनानगर के वरिष्ठ उप मेयर पवन बिट्टू ने बैठक में मांग की कि ओवर लोडिड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पुलिस विभाग, सचिव आर.टी.ए. को निर्देश दिए कि वे किसी भी ओवरलोडिड वाहन को शहरी क्षेत्र में न घुसने दे और ऐसे वाहनों के मालिकों/चालकों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। स्वास्थ्य मंत्री श्री विज ने खनन विभाग के अधिकारियों कों निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन न होने दे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध खनन होगा तो खनन विभाग के साथ-साथ अन्य जिम्मेवार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव एवं रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, जिला उपायुक्ता रोहतास सिंह खरब, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. शालीन, पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, नगर निगम यमुनानगर – जगाधरी के कमीशनर गिरीश अरोड़ा, जगाधरी व बिलासपुर के एस.डी.एम भारत भूषण कौशिक व नवीन आहूजा सहित सभी अधिकारी तथा कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य, भाजपा नेतागण व परिवादी उपस्थित थे।