आप की ही सरकार बनेगी,विजयी बनेगा मुख्यमंत्री ; कन्वीनर बड़ैच

Loading

आप की ही सरकार बनेगी,विजयी बनेगा मुख्यमंत्री ; कन्वीनर बड़ैच   

चंडीगढ़ ; 18 फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;— चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए आदमी पार्टी पंजाब के कन्वीनर गुरप्रीत सिह बड़ैच ने मौजूदा प्रांतीय और केंद्रीय  सरकार की नाकामियो के प्रति हुंकार भरते हुए स्पष्ट किया कि सूबे में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी और सूबे की जनता को इंसाफ दिलवाएगी जिस की  वो हकदार है ! इस मर्तबा सूबे में आलू की फसल उम्मीद से भी ज्यादा हुई पर कृषकों के चेहरे खिलने की बजाए मुरझाये है क्योंकि मण्डियो से कोई फसल खरीदने उठाने वाला ही नहीं है ! सरकार किसानों की चिरलंबित मांगों की तरफ से उदासीन बनी हुई है ! सूबे में सरकार हर मोर्चे विफल रही है ! गुरप्रीत सिंह बड़ैच जोकि पंजाब और रुपहले पर्दे पर गुरप्रीत घुग्गी के नाम से जाने जाते आम आदमी पार्टी के पंजाब सूबा  कन्वीनर हैं  ने 1984 के दंगों के लिए सरकार की खिंचाई की और कहा कि इंसाफ दिलवाने के लिए गठित एसआईटी महज इक धोखा है !  बड़ैच ने कहा कि सूबे में आप की सरकार बनने पर किसानों की हर मुश्किल को हल करवाया जायेगा !  भी गैंगस्टर से सम्बन्ध नहीं है इसको बड़ैच ने गलत बताया ! मीडिया को बेस्ट मीडियम बताते हुए कहा कि आपकी बदौलत ही हम अपनी मन की बात आम जनता तक पहुंचाते हैं ! पंजाब  का हर आदमी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है ! आम आदमी पार्टी के गैंगस्टरों से सम्बन्ध के बारे स्पष्ट करते हुए गुरप्रीत सिह बड़ैच ने कहा कि अनेकों गैंगस्टर्स का अपना कांग्रेसी बैकग्राउंड से संबन्ध है ! विक्की व्  सूखा काहलों के परिवार वालों की मानें तो  कांग्रेसी ने उन को गलत दिशा दी थी घुग्गी ने आम आदमी की पार्टी की स्थिति साफ करते हुए पार्टी को सेकुलर सोच की  पार्टी करार दिया है !   कन्वीनर बड़ैच ने शिअद  भाजपा की सूबे में साँझा सरकार सहित कांग्रेस पर खूब प्रहार किये ! दोनों को आप को बदनाम करने वाले कहकर पुकारा और कहा आने आवाली सरकार साफ करगी  कौन क्या है किस का अक्स कैसा है !  पंजाब में आप की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा तो गुरप्रीत सिह घुग्गी ने कहा कि चुनाव   जीतने वाला ही आम आदमी पार्टी का सीएम बनेगा ! 
जहाँ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कन्वीनर पंजाब गुरप्रीत सिंह घुग्गी प्रेस वार्ता करके अपनी पार्टी की  जीत, किसानों की भलाई करने और गैंगस्टर्स से आप के न होकर कांग्रेस के ही सम्बन्ध होने का स्पष्टी करण देने में मशगूल थे; वहीँ जलंधर  में  100 दिन नोटबन्दी पर सरकार पूरी तरह फेल को लेकर  आप ने जलांधर में जगह जगह पीसफुली रोष प्रदर्शन किये और सरकार की विफलताओं पर खूब प्रहार  भी किये !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133418

+

Visitors